TSSPDCL Recruitment 2022: तेलंगाना स्टेट सदर्न पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा एक भर्ती अधिसूचना जारी की गई है. इस भर्ती के द्वारा जूनियर लाइनमैन, असिस्टेंट इंजीनियर और सब इंजीनियर के पदों की भरा जाएगा. आवेदन करने के इच्छुक व पात्र उम्मीदवार आधिकारिक साइट tssouternpower.cgg.gov.in पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. जूनियर लाइनमैन और सब इंजीनियर के पदों के लिए भर्ती अभियान 19 मई से शुरू होकर 15 जून तक चलेगा. जबकि असिस्टेंट इंजीनियर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
इतने पदों पर होगी भर्ती
अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती के द्वारा तेलंगाना स्टेट सदर्न पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड में कुल 1271 पदों को भरा जाना है.
आवश्यक शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती अभियान के तहत जूनियर लाइनमैन के पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 10वीं क्लास पास होने के साथ इलेक्ट्रिकल ट्रेड/वायरमैन में आईटीआई योग्यता/इलेक्ट्रिकल ट्रेड में 2 साल का इंटरमीडिएट वोकेशनल कोर्स होना जरूरी है. वहीं, सब इंजीनियर के पदों के लिए इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा/इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट होना आवश्यक है. जबकि असिस्टेंट इंजीनियर पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट होना चाहिए.
आयु सीमा
जूनियर लाइनमैन के पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 वर्ष से 35 वर्ष के मध्य होनी चाहिए. सब इंजीनियर पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 वर्ष से 44 वर्ष होना आवश्यक है. जबकि असिस्टेंट इंजीनियर पद के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 साल से 44 साल के बीच होनी चाहिए.
ये हैं महत्वपूर्ण तारीखें
- जूनियर लाइनमैन के लिए आवेदन की तारीख: 19 मई - 08 जून 2022.
- सब इंजीनियर के लिए आवेदन की तारीख: 15 जून - 05 जुलाई 2022.
- असिस्टेंट इंजीनियर के लिए आवेदन की तारीख: 12 मई - 03 जून 2022.
सैलरी
- जूनियर लाइनमैन - 39,405 रुपये.
- सब इंजीनियर - 88,665 रुपये.
- असिस्टेंट इंजीनियर - 99,345 रुपये.
ऐसे करें आवेदन
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार को टीएसएसपीडीसीएल की आधिकारिक साइट tssouternpower.cgg.gov.in के माध्यम से आवेदन करें.
UPSC: आज जारी किया जाएगा यूपीएससी एनडीए और एनए 2 को लेकर नोटिफिकेशन, इस दिन होगी परीक्षा
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI