(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jobs 2023: इस राज्य में जल्द होगी जूनियर लाइनमैन के 1500 से ज्यादा पद पर भर्ती
TSSPDCL Jobs 2023: इस भर्ती अभियान के माध्यम से तेलंगाना लिमिटेड की दक्षिणी विद्युत वितरण कंपनी में बम्पर पद पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए उम्मीदवार जल्द ही आवेदन कर सकेंगे.
TSSPDCL Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. तेलंगाना लिमिटेड की दक्षिणी विद्युत वितरण कंपनी (TSSPDCL) ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट tssouthernpower.cgg.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द प्रारम्भ होगी. अभ्यर्थी इस अभियान के लिए 08 मार्च से आवेदन कर सकेंगे. जबकि इस अभियान के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 मार्च तय की गई है.
यह भर्ती अभियान संगठन में 1553 पदों को भरेगा. जो उम्मीदवार इन पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनका एसएसएलसी/एसएससी/10वीं कक्षा के साथ आई.टी.आई. इलेक्ट्रिकल ट्रेड / वायरमैन में योग्यता या इलेक्ट्रिकल ट्रेड में 2 साल का इंटरमीडिएट वोकेशनल कोर्स पास होना जरूरी है.
आयु सीमा
अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 18 साल से 35 साल के बीच होनी चाहिए.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. उम्मीदवारों को इस अभियान के लिए 320 रुपये का आवेदन शुल्क अदा करना होगा. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को भर्ती शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
ये हैं जरूरी तारीखें
- भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत: 8 मार्च, 2023
- भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख: 28 मार्च, 2023
- आवेदन संपादन सुविधा: 1 अप्रैल से 4 अप्रैल, 2023 तक
- हॉल टिकट कब कर पाएंगे डाउनलोड: 24 अप्रैल, 2023 से
- कब होगी परीक्षा: 30 अप्रैल, 2023
यहां क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशन
इस भर्ती के लिए करें अप्लाई-
ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड ने एक बम्पर पद पर भर्ती निकाली है. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस अभियान के जरिए संस्थान में 159 पद पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवार 07 मार्च 2023 तक आवेदन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका! इस राज्य में निकली 4700 से ज्यादा पद पर भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI