UAS Bangalore Recruitment 2020: यूनिवर्सिटी ऑफ़ एग्रीकल्चरल साइंसेज बंगलौर ने जूनियर इंजीनियर, स्टेनोग्राफर, असिस्टेंट, इलेक्ट्रिक वायरमैन, ड्राइवर आदि के कुल 34 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार अपने आवेदन लेख के अंत में दिए गए पते पर भेज सकते हैं. आवेदन पहुँचने की अंतिम 28 जनवरी 2020 है. उम्मीदवार ध्यान दें कि इन पदों भर्ती होने लिए आवेदन ऑफलाइन भेजे जायेंगें.
रिक्तियों की कुल संख्या – 34 पद
पदों का विवरण
- जूनियर इंजीनियर
- स्टेनोग्राफर
- असिस्टेंट
- फील्ड असिस्टेंट
- प्रयोगशाला सहायक
- ट्रेक्टर ड्राइवर
- फार्मासिस्ट
- केयर टेकर
- इलेक्ट्रिक वायरमैन
- असिस्टेंट कुक कम केयर टेकर
पात्रता मापदंड
शैक्षिक योग्यता :
जूनियर इंजीनियर (सिविल\ मैकेनिकल/ आटोमोबाइल) के लिए- आवेदक सम्बंधित ट्रेड (सिविल\मैकेनिकल/आटोमोबाइल) में डिप्लोमा किए हो.
स्टेनोग्राफर के लिए – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से स्नातक हो तथा आवेदक को अंग्रेजी/ कन्नड़ में टाइपिंग एवं शार्टहैण्ड आनी चाहिए.
असिस्टेंट के लिए – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से स्नातक
फील्ड असिस्टेंट, प्रयोगशाला सहायक के लिए – एसएसएलसी के साथ कृषि विभाग से 9 माह का संबंधित क्षेत्र में ट्रेनिग कोर्स
ट्रेक्टर ड्राइवर के लिए – कक्षा 7वीं पास एवं ट्रैक्टर चालने का वैध लाइसेंस
फार्मासिस्ट के लिए – एसएसएलसी उत्तीर्ण एवं फार्मेसी में 3 वर्षीय डिप्लोमा के साथ सरकारी अस्पताल में 3 वर्ष कार्यानुभव.
केयर टेकर के लिए – साक्षर एवं सम्बंधित क्षेत्र में 10 वर्ष का अनुभव
इलेक्ट्रिक वायरमैन के लिए - एसएसएलसी उत्तीर्ण
असिस्टेंट कुक कम केयर टेकर के लिए – साक्षर एवं अन्य
आयु सीमा: सभी पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित है.
वेतनमान : विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग वेतनमान निर्धारित किए गए हैं.उम्मीदवार अपने पद से सम्बंधित वेतन की जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिस का अवलोकन करें.
परीक्षा शुल्क :
कैटेगरी - 2 ए, 2 बी, 3 ए, 3 बी: रु. 300 / -मात्र
जनरल एवं अन्य सभी उम्मीदवार: रु. 600 / - मात्र
आवेदन कैसे करें?
पात्र उम्मीदवार सर्वप्रथम ऑफिसियल वेबसाइट का ध्यानपूर्वक अध्यन करें, तत्पश्चात अपनी पात्रता सुनिश्चित हो जाने के बाद निर्धारित फ़ॉर्मेट में पूर्ण रूप से भरकर तथा समस्त शैक्षिक अंकपत्रों & प्रमाणपत्रो की फोटो कापी और अन्य आवश्यक दस्तावेजों की फोटो कापी संलग्न कर निम्नलिखित पते पर इस प्रकार भेजें कि अंतिम तिथि 28 जनवरी 2020 तक पहुँच जाए. आवेदन फॉर्म रजिस्टर्ड डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजें. अंतिम तिथि के बाद पहुँचने या अन्य किसी माध्यम से भेज गए आवेदन फॉर्म को बिना कोई कारण बताये निरस्त कर दिया जाएगा. .
आवेदन पात्र भेजने का पता
सेवा में
प्रशासनिक अधिकारी,
यूनिवर्सिटी ऑफ़ एग्रीकल्चरल साइंस,
GKVK, बैंगलोर, कर्नाटक 560065
आधिकारिक वेबसाइट हेतु क्लिक करें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI