UBI Recruitment 2021: यूबीआई में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 347 पदों पर निकली भर्ती, आवेदन प्रोसेस शुरू
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने 347 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं, उनमें सीनियर मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर, मैनेजर, फॉरेक्स, असिस्टेंट मैनेजर, टेक्निकल मैटर, मैनेजर, रिस्क मैनेजर सहित कई पद शामिल हैं.
![UBI Recruitment 2021: यूबीआई में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 347 पदों पर निकली भर्ती, आवेदन प्रोसेस शुरू UBI Recruitment 2021: Recruitment for 347 Specialist Officer posts in Union Bank of India, read details UBI Recruitment 2021: यूबीआई में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 347 पदों पर निकली भर्ती, आवेदन प्रोसेस शुरू](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/13/dcdda208b1fb67104d65610a83fad343_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया या UBI ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 347 पदों पर आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं वे आधिकारिक वेबसाइट unionbankofindia.co.in पर जाकर लेटेस्ट नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. उम्मीदवार ध्यान दें कि इन पदों के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 3 सितंबर, 2021 है.
UBI ने जिन 347 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं उनमें सीनियर मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर, मैनेजर, फॉरेक्स, असिस्टेंट मैनेजर, टेक्निकल मैटर, मैनेजर, रिस्क, मैनेजर, सिविल इंजीनियर, मैनेजर, आर्किटेक्ट और अन्य शामिल हैं. उम्मीदवारों ध्यान दें कि इन पदों के लिए आवेदकों की मिनिमम आयु 20 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
UBI रिक्रूटमेंट 2021 महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू होने की तिथि - 12 अगस्त 2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि- 3 सितंबर, 2021
ऑनलाइन आवेदन पत्र की प्रिंटिंग की अंतिम तिथि - 18 सितंबर, 2021
UBI रिक्रूटमेंट 2021- आवेदन कैसे करें
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- unionbankofindia.co.in पर जाएं.
- रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें.
- अब करंट रिक्रूटमेंट पर क्लिक करें.
- स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन करें पर क्लिक करें.
- एक नई विंडो पॉप अप होगी,
- उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर ऑनलाइन आवेदन करना होगा,
- उम्मीदवारों को तस्वीर की स्कैन की गई कॉपी, हस्ताक्षर की एक इमेज, और अन्य डॉक्यूमेंट्स जमा करने होंगे.
- उम्मीदवार शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग या किसी अन्य भुगतान मोड जैसे क्रेडिट या डेबिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन कर सकते हैं.
- फॉर्म के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपये का भुगतान करें.
- इसके बाद भविष्य के संदर्भ के लिए फॉर्म का एक प्रिंट लेकर रख लें.
स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पद के लिए ऑनलाइन परीक्षा होगी
स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पद के चयन के लिए UBI द्वारा ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसके बाद एक पर्सनल इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा. स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पद के लिए ऑनलाइन परीक्षा एमसीक्यू बेस्ड है. इसमें लैंग्वेज एबिलिटी, एप्टीट्यूड, रीजनिंग जैसे विषय शामिल हैं. विशेषज्ञ अधिकारी के पद से संबंधित जानकारी के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
Mumbai University PG Admission 2021: PG कोर्सेज के लिए एडमिशन प्रोसेस शुरू, यहां चेक करें डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)