UCIL Recruitment 2020: यूनियन कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने ग्रेजुएट ऑपरेशनल ट्रेनी, माइनिंग मेट सी, बॉयलर कम कम्प्रेसर अटेंडेंट, विंडिंग इंजन ड्राइवर बी आदि विभिन्न 136 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. यहां यह भी बताना जरूरी है कि इन पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन ही किये जा सकते हैं. अप्लाई करने के लिये ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगिन करें. ऐसा करने के लिये ऑफिशियल वेबसाइट का पता है www.ucil.gov.in. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इन पदों पर आवेदन अभी आरंभ नहीं हुये हैं, आवेदन आरंभ होंगे 18 मई 2020 से और अप्लाई करने की अंतिम तारीख है 22 जून 2020. याद रहे अंतिम तिथि के पहले अप्लाई कर दें अन्यथा आवेदन स्वीकार नहीं होंगे. इसके साथ ही इन पदों से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी विस्तार से पाने के लिये यूसीआईएल की वेबसाइट देख सकते हैं.
महत्वपूर्ण तारीखें –
यूसीआईएल पदों के लिये ऑनलाइन आवेदन आरंभ होने की तारीख – 18 मई 2020
यूसीआईएल पदों के लिये ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख - 22 जून 2020
यूसीआईएल पदों के लिये परीक्षा आयोजित होने की तारीख –अभी डिक्लेयर नहीं हुई
वैकेंसी विवरण –
यूनियन कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में निकली वैकेंसीज़ का विवरण कुछ इस प्रकार है.
ग्रेजुएट ऑपरेशनल ट्रेनी (केमिकल) - 4 पद
माइनिंग मेट-सी - 52 पद
बॉयलर-कम-कंप्रेसर अटेंडेंट-ए - 3 पद
विंडिंग इंजन ड्राइवर- बी - 14 पद
ब्लास्टर- बी - 4 पद
अपरेंटिस (माइनिंग मेट) - 53 पद
अपरेंटिस (प्रयोगशाला सहायक) - 6 पद
अन्य जानकारियां –
यूसीआईएल के इन पदों के लिये शैक्षिक योग्यता हर पद के अनुसार भिन्न है. इस संबंध में विस्तार से और अलग-अलग जानकारी के लिये बेहतर होगा कि आप आधिकारिक वेबसाइट चेक कर लें. वहां आपको सारी जानकारी मिल जायेगी. जहां तक इन पदों के लिये आयु सीमा की बात है तो केवल अपरेंटिस पदों के लिये आयु सीमा 25 वर्ष है बाकी अन्य सभी पदों के लिये आयु सीमा 30 से 35 वर्ष के मध्य तय की गयी है.
यूसीआईएल के इन पदों पर चयन कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन एग्जामिनेशन के आधार पर होगा. इन पदों के लिये सामान्य श्रेणी के लिये आवेदन शुल्क 500 रुपये रखा गया है. आरक्षित श्रेणी और महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना है. कैंडिडेट इस वेबसाइट से भी www.uraniumcorp.in ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI