बैंकिंग क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा अवसर है. यूको बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के विभिन्न पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. आवेदन प्रक्रिया 27 दिसंबर से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवारों को 20 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा.


इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूको बैंक की आधिकारिक वेबसाइट ucobank.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए भी आवेदन कर सकते हैं.

ये है रिक्ति विवरण  



  • कुल: 68 पद

  • अर्थशास्त्री: 02 पद

  • अग्नि सुरक्षा अधिकारी: 02 पद

  • सुरक्षा अधिकारी: 08 पद

  • रिस्क ऑफिसर: 10 पद

  • आईटी अधिकारी: 21 पद

  • चार्टर्ड अकाउंटेंट: 25 पद


जरूरी शैक्षिक योग्यता


आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की योग्यता की बात करें तो उन्हें संबंधित क्षेत्र में स्नातक, बीई/बीटेक, सीए या इसके समकक्ष डिग्री प्राप्त होनी चाहिए.

आयु सीमा


नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से कम और 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

इतना देना होगा आवेदन शुल्क


आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों को 600 रुपये का आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा, जबकि SC/ST/PwBD उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है. शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है.

जरूरी बात


कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वह अंतिम डेट से पहले आवेदन कर लें. अंतिम डेट 20 जनवरी निकल जाने के बाद कैंडिडेट्स को आवेदन करने का मौका नहीं मिलेगा. इसलिए उम्मीदवार तय डेट्स के अंदर आवेदन कर लें. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.

कैसे करें आवेदन



  • स्टेप 1: सबसे पहले यूको बैंक की आधिकारिक वेबसाइट ucobank.com पर जाएं.

  • स्टेप 2: वेबसाइट के होम पेज पर "करियर" सेक्शन में जाकर भर्ती संबंधित लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: अब नए पोर्टल पर पंजीकरण करें और मांगी गई जानकारी भरें.

  • स्टेप 4: पंजीकरण के बाद आवेदन पत्र में बाकी जानकारी भरें और ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करें.

  • स्टेप 5: फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र सबमिट करें.

  • स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार इसका प्रिंट आउट लेकर भविष्य के लिए सेव कर लें.


यह भी पढ़ें- 


UGC NET Admit Card 2024: यूजीसी नेट दिसंबर एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड