UGC NET Admit Card 2021: यूजीसी नेट के लिए आज जारी हो सकते हैं एडमिट कार्ड, जानें कैसे कर सकते हैं डाउनलोड
UGC NET Admit Card 2021: यूजीसी नेट के लिए एडमिट कार्ड 12 नवंबर को जारी किए जा सकते हैं. ये परीक्षा 20 नवंबर से 5 दिसंबर 2021 तक आयोजित की जाएगी.
UGC NET Admit Card 2021: यूजीसी नेट के लिए एडमिट कार्ड 12 नवंबर को जारी किए जा सकते हैं. ये परीक्षा 20 नवंबर से 5 दिसंबर 2021 तक आयोजित की जाएगी.उम्मीदवार यूजीसी की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic पर जाकर अपने एडमिट कार्ड की जानकारी पा सकते हैं. बिना एडमिट कार्ड के किसी भी स्टूटेंड को परीक्षा केंद्र पर एंट्री नहीं मिलेगी और उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड पर दर्ज तारीख और समय पर अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा.
UGC NET Admit Card 2021 को डाउनलोड करने का तरीका:
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic पर विजिट करें.
स्टेप 2: अब यहां दिख रहे एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां मांगी गई जानकारी को दर्ज करें और लॉगइन करें.
स्टेप 4- होम पेज पर आपका एडमिट कार्ड शो होने लगेगा.
स्टेप 5- इसे डाउनलोड कर लें और प्रिंटआउट ले लें.
पहले अक्टूबर में होनी थी परीक्षा
पहले इस परीक्षा का आयोजन 17 अक्तूबर, 2021 से 25 अक्तूबर, 2021 तक किया जाना था, लेकिन अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तिथियां टकराने के कारण इसे टाल दिया गया था. अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने परीक्षा की नई संशोधित तारीखें जारी की. परीक्षा के लिए प्रवेश-पत्र यानी एग्जाम हॉल टिकट भी तैयार हो चुके हैं. एग्जाम हॉल टिकट को वेबसाइट पर अपलोड किए जाने का काम जारी है. जल्द ही एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक एक्टीवेट हो जाएगा.
यूजीसी नेट दो चरणों में आयोजित होगी
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जारी नए कार्यक्रम के अनुसार यूजीसी नेट दो चरणों में आयोजित की जा रही है. इसका पहला चरण 20 नवंबर से 30 नवंबर, 2021 तक होगा, जबकि दूसरा चरण 01 दिसंबर से 05 दिसंबर, 2021 तक आयोजित किया जा रहा है. पहला चरण की परीक्षाएं – 20, 21, 22, 24, 25, 26, 29 और 30 नवंबर, 2021
दूसरा चरण की परीक्षाएं – 01, 03, 04 और 05 दिसंबर, 2021
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI