UGC NET Admit Card 2021 Released: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, NTA ने तीसरे और चौथे दिन के लिए यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2021 जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार इस एग्जाम में उपस्थित होंगे, वे यूजीसी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एनटीए 20 नवंबर, 21, 22, 24, 25, 26, 29, 30 और दिसंबर 1, 3, 4 और 5 के बीच जूनियर रिसर्च फैलोशिप और सहायक प्रोफेसर पात्रता के लिए यूजीसी-राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) दिसंबर 2020 और जून 2021 आयोजित करेगा. ये एडमिट कार्ड 22 और 24 नवंबर, 2021 को होने वाली परीक्षा के लिए जारी किए गए हैं. 


एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इन 5 स्टेप्स को फॉलो करें
स्टेप 1: उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि सबमिट करें.
स्टेप 4: आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड कर लें.


एग्जाम पैटर्न
इस एग्जाम में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न आएंगे. इसमें पेपर 1 सभी उम्मीदवारों के लिए समान और जरूरी होता है. वहीं पेपर 2 अलग-अलग विषयों के लिए अलग-अलग होता है. पेपर 1 के UGC NET सिलेबस में 10 यूनिट हैं, हर यूनिट से 5 प्रश्न पूछे जाएंगे. पेपर 1 में 50 प्रश्न होंगे और पेपर 2 में 100 प्रश्न होंगे. हर प्रश्न 2 अंक का होगा.


ये है हेल्पलाइन नंबर
अगर किसी उम्मीदवार को कोई पूछताछ या मदद चाहिए तो वे एनटीए हेल्पडेस्क 011-4075900 या ugcnet@nta.ac.in पर ईमेल के माध्यम से मदद ले सकता है.


परीक्षा हॉल में जाने से पहले करें तैयारी
अभ्यार्थियों को एडमिट कार्ड 2021 पर दर्ज तिथि, शिफ्ट और समय के अनुसार ही परीक्षा में उपस्थित होना होगा. परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड और एक फोटो पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा. फोटो पहचान पत्र में वोटर पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड आदि कोई भी डॉक्यूमेंट्स हो सकता है. अगर किसी अभ्यार्थी को एडमिट कार्ड से जुड़ी किसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है, तो वह एनटीए की हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकता है, जो सुबह 09:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक काम करती है. अभ्यार्थी एनटीए की ईमेल आईडी ugcnet@nta.ac.in पर भी मेल करके जानकारी ले सकते हैं. अभ्यार्थियों को सलाह दी गई है कि परीक्षा में भाग लेने से पहले यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2021 में दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और परीक्षा में उनका पालन करें.


UPTET Admit Card 2021: आज जारी किए जा सकते हैं यूपीटीईटी के एडमिट कार्ड, इस तरह करें डाउनलोड


DU PG Merit List 2021: डीयू आज जारी करेगा पीजी की पहली मेरिट लिस्ट, इस तरह ऑनलाइन चेक कर सकते हैं अपना नाम









Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI