UGC NET Exam 2021: यूजीसी नेट परीक्षा की तारीख बदली, अब परीक्षा होगी 6 से 8 और 17 से 19 अक्टूबर के बीच
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट 2021 की संशोधित परीक्षा तारीखों की घोषणा की है. जो उम्मीदवार नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट एग्जाम में बैठने वाले हैं,वे एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर देखें.
UGC NET Exam 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट (UGC NET) 2021 की संशोधित परीक्षा तारीखों की घोषणा की है. जो उम्मीदवार, दिसंबर 2020 और जून 2021 की नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट एग्जाम में बैठने वाले हैं, वे एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाकर नई परीक्षा की तारीख का नोटिस चेक कर सकते हैं. यूजीसी नेट की रिवाइज्ड डेट के डिटेल्स जल्द ही जारी की जाएगी. उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड समय पर जारी कर दिए जाएंगे. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार इसे एनटीए के ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.
परीक्षा की तारीख क्यों बदली गई, जानें
10 अक्टूबर 2021 को आयोजित होने वाली परीक्षा के दिन कई दूसरी जरूरी परीक्षाएं भी आयोजित की जा रही हैं. एक दिन पर अन्य परीक्षा होने के कारण, उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए एनटीए ने यूजीसी नेट की परीक्षा तारीखों में फेरबदल का फैसला लिया है. उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट्स ugcnet.nta.nic.in और nta.ac.in पर भी नजर बनाए रखें.
ये हैं यूजीसी नेट 2021 परीक्षा की नई तारीख
नेट एग्जाम अब 06 से 08 अक्टूबर तक और 17 से 19 अक्टूबर 2021 तक आयोजित की जाएगी. इससे पहले, यूजीसी नेट एग्जाम 06 अक्टूबर से शुरू होकर 11 अक्टूबर को खत्म होने थे. लेकिन उम्मीदवारों को एग्जाम क्लैश होने के नुकसान से बचाने के लिए नेट एग्जाम को आगे तक बढ़ा दिया गया है. वहीं जल्द ही डिटेल्स डेट शीट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI