UIDAI Recruitment 2024: बिना परीक्षा आधार में मिलेगी नौकरी, इतनी मिलेगी सैलरी...अप्लाई करने की लास्ट डेट नजदीक
यूआईडीएआई में डिप्टी डायरेक्टर और सीनियर अकाउंट ऑफिसर के पदों के लिए भर्तियां निकली है. इच्छुक अभ्यर्थी प्राधिकरण की वेबसाइट uidai.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं.
UIDAI Recruitment 2024:
आधार में जॉब पाने की इच्छुक युवाओं के लिए अच्छी खबर है. यूआईडीएआई ने अपने हैदराबाद क्षेत्रीय कार्यालय में डिप्टी डायरेक्टर और सीनियर अकाउंट ऑफिसर के पदों के लिए भर्तियां निकाली है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसने अप्लाई करने की अंतिम तारीख 24 दिसंबर है.
UIDAI Recruitment 2024: ये योग्यता से जुड़ी जरूरी डिटेल्स
यूआईडीएआई के नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले अभ्यर्थी की अंतिम तिथि तक अधिकतम आयु 56 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. साथ ही, अभ्यर्थी के पास चार्टर्ड अकाउंटेंट, कॉस्ट अकाउंटेंट, एमबीए (फाइनेंस) की डिग्री होनी चाहिए या फिर एसएएस/समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण हो. इसके अलावा, कम से कम पांच वर्ष की सरकारी सेवा में कार्य करने का अनुभव होना चाहिए.
यह भी पढ़ें- UPSC Success Story: IAS छोड़ इस महिला ने चुना IPS, खूबसूरती की मामले बॉलीवुड एक्ट्रेस भी पीछे
UIDAI Recruitment 2024: इतनी मिलेगी सैलरी, ऐसे होगा चयन
इस भर्ती प्रक्रिया में डिप्टी डायरेक्टर पद पर चयनित अभ्यर्थी को 67,700 रुपये से 2,08,700 रुपये प्रति महीने (लेवल-11, 7वें वेतन आयोग के अनुसार) की सैलरी मिलेगी. वहीं, सीनियर अकाउंट ऑफिसर को 56,100 रुपये से 1,77,500 रुपये प्रति महीने (लेवल-10, 7वें वेतन आयोग के अनुसार) की सैलरी मिलेगी. बता दें कि चयन उम्मीदवारों के पिछले अनुभव के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा की कोई आवश्यकता नहीं है. अधिक जानकारी के लिए यूआईडीएआई की वेबसाइट पर अधिसूचना देख सकते हैं.
UIDAI Recruitment 2024: ये भी मिलेंगे लाभ
यूआईडीएआई अधिकारी मेडिकल रिम्बर्समेंट स्कीम के तहत मेडिकल सुविधाओं के लिए पात्र हैं. वैकल्पिक रूप से, वे अपने मूल संगठन में उपलब्ध चिकित्सा लाभों का उपयोग करना जारी रख सकते हैं. हालांकि, यूआईडीएआई के लिए कोई अतिरिक्त वित्तीय दायित्व न हो. अपने वर्तमान संगठन में केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत आने वाले अधिकारी उन लाभों को बरकरार रख सकते हैं.
UIDAI Recruitment 2024: इस पते पर भेजना है आवेदन फॉर्म
इच्छुक अभ्यर्थी यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं. भरे हुए आवेदन फॉर्म को आवश्यक डॉक्यूमेंट्स के साथ निदेशक (मानव संसाधन),भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई), क्षेत्रीय कार्यालय, 6वीं मंजिल, ईस्ट ब्लॉक, स्वर्ण जयंती कॉम्प्लेक्स, मातृवनम के पास, अमीरपेट, हैदराबाद-500038 के पते पर भेजना होगा.
यह भी पढ़ें: इस कॉलेज को कहते हैं यूपीएससी का हॉटस्पॉट, हर साल यहां से निकलते हैं IAS-IPS
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI