UKMSSB Recruitment 2020: उत्तराखंड मेडिकल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (यूकेएमएसएसबी) ने विभिन्न विभागों के लिये प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के 109 पदों पर आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवार बताये गये प्रारूप में अंतिम तिथि के पहले अप्लाई कर दें. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 08 जून 2020 है. बाकी इन पदों के विषय में किसी प्रकार की जानकारी विस्तार से पाने के लिए यूकेएमएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए यूकेएमएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट का एड्रेस हैं www.ukmssb.org. यहां यह बताना भी आवश्यक हो जाता है कि इन पदों पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. यूकेएमएसएसबी पदों के लिये आवेदन 08 मई 2020 से प्रारंभ हुये हैं.


महत्वपूर्ण तारीखें –


ऑनलाइन आवेदन आरंभ होने की तारीख – 08 मई 2020


ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख – 08 जून 2020


एप्लीकेशन फीस जमा करने की अंतिम तारीख – 08 जून 2020


वैकेंसी विवरण –


उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड, देहरादून में निकली वैकेंसीज़ का विवरण इस प्रकार है.


प्रोफेसर – 46 पद


एसोसिएट प्रोफेसर – 61 पद


एसोसिएट प्रोफेसर मेडिकल साइकियन – 02 पद


शैक्षिक योग्यता –


इन पदों के लिये शैक्षिक योग्यता पद के अनुसार भिन्न है, जिसके बारे में अलग-अलग और विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिये यूकेएमएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट देखें. इन पदों के लिये अगर आयु सीमा की बात करें तो प्रोफेसर पद के लिये आयु सीमा 30 से 50 वर्ष है जबकि बाकी पदों के लिए 30 से 45 वर्ष निर्धारित की गयी है. अगर इन पदों पर आपका चयन हो जाता है तो आप महीने के दो लाख तक कमा सकते हैं.


अब बात करते हैं आवेदन शुल्क की. इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य श्रेणी और ओबोसी श्रेणी को 2000 रुपये शुल्क देना होगा, ईडब्ल्यूएस और एससी, एसटी, पीएच को 1000 रुपये का शुल्क देय है. ऑनलाइन आवेदन करने के बाद कैंडिडेट चाहें तो एप्लीकेशन का एक प्रिंट भी निकाल सकते हैं. यह भविष्य में काम आ सकता है.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI