UKPSC APO Recruitment 2021: उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (UKPSC) ने असिस्टेंट प्रॉसीक्यूशन ऑफिसर (APO) भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam) के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए आवेदन किया था, वे कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. प्रिलिमनरी परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को मेंस परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा. 


कब आयोजित होगी प्रारंभिक परीक्षा? 
कमीशन के हालिया नोटिस के मुताबिक असिस्टेंट प्रॉसीक्यूशन ऑफिसर भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 21 नवंबर 2021 को राज्य के विभिन्न केंद्रों पर किया जाएगा. परीक्षा केंद्र और परीक्षा का समय जानने के लिए आपको अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा. इसमें आपको परीक्षा से जुड़े सभी जरूरी दिशा-निर्देश भी मिल जाएंगे.


ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
1. जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए पिछले दिनों आवेदन किया था, उन्हें एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन की वेबसाइट https://ukpsc.gov.in पर जाना होगा.  


2. यहां होम पेज पर उन्हें एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक मिल जाएगा, जिस पर क्लिक करना होगा. 


3. अब आपके सामने एक नई विंडो खुल जाएगी, जिसमें आपको रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज कर लॉग इन पर क्लिक करना होगा.  


4. जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपकी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड आ जाएगा, जिसे आप डाउनलोड कर लें. आप एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख लें. 


परीक्षा केंद्र पर जाते वक्त यह दस्तावेज ले जाएं
परीक्षा केंद्र पर जाते वक्त अपना एडमिट कार्ड, आधार कार्ड और एक पासपोर्ट साइज फोटो जरूर ले जाएं. अगर आपने कोविड-19 का वैक्सीनेशन करा लिया है, तो सर्टिफिकेट अपने साथ ले जा सकते हैं. परीक्षा केंद्र पर मास्क लगाकर जाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करें.


यह भी पढ़ेंः CBSE Term 1 Admit Card 2021: 16 दिसंबर से शुरू होंगी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं, आज जारी होगा एडमिट कार्ड


ICSI CSEET 2021: 13 नवंबर को होने वाले CSEET 2021 से पहले ICSI का मॉक टेस्ट आज, एग्जाम के लिए इन बातों का रखें ध्यान


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI