UKPSC Assistant Conservator of Forest Recruitment 2020: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने सहायक वन संरक्षक मुख्य परीक्षा 2019 के लिए आवेदन अप्लाई के लिए विज्ञापन 17 जनवरी 2020 को जारी कर दिया है. सहायक वन संरक्षक प्रारंभिक परीक्षा में सफल घोषित उम्मीदवारों से मुख्य परीक्षा के लिए परीक्षा शुल्क जमा कराते हुए ऑनलाइन आवेदन पात्र सहित समस्त शैक्षणिक / आरक्षण संबंधी अभिलेख मंगाए गए हैं.


सहायक वन संरक्षक मुख्य परीक्षा 2019 के लिए योग्य पाए गए उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा के पूर्व भरे गए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म की प्रति आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड करके उसके प्रिंटआउट के साथ अपने दावे के समर्थन में समस्त शैक्षणिक /आरक्षण/ अधिमानी योग्यता संबंधी प्रमाणपत्रों की स्व प्रमाणित फोटोकापी को 10 फरवरी 2020 को शाम 6 बजे तक आयोग के कार्यालय डाक से या अन्य किसी माध्यम से जमा करें.


आवेदन फॉर्म के प्रिंटआउट के साथ निम्नलिखित अभिलेखों को संलग्न करें :-




  1. हाई स्कूल एवं इंटर के अंक पत्र एवं प्रमाणपत्र

  2. स्नातक की उपाधि एवं अंक तालिका (समस्त वर्षों / सेमेस्टर)

  3. आरक्षण संबंधी दस्तावेज

  4. स्थायी निवास प्रमाणपत्र

  5. अधिमानी योग्यता से संबंधित प्रमाणपत्र


महत्वपूर्ण तिथियाँ


मुख्य परीक्षा हेतु ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा शुल्क जमा करने और ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करने  की प्रारंभिक तिथि18 जनवरी 2020


मुख्य परीक्षा हेतु ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा शुल्क जमा करने और ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करने  की अंतिम तिथि1 फरवरी 2020


ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट समस्त संलग्नकों के साथ जमा करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2020


परीक्षा शुल्क :




  1. अनारक्षित /आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/ उत्तराखंड के ओबीसी केलिए – रू. 173.60/-

  2. उत्तराखंड के एससी / एसटी के लिए – रू. 83. 60/-

  3. उत्तराखंड के विकलांग के लिए –रू. 23.60


आवेदन कैसे करें?


उम्मीदवार आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट समस्त संलग्नकों के साथ 10 फरवरी 2020, शाम 6. 00 बजे को या उससे पहले निम्नलिखित पते पर जमा करें.


पता


सेवा में,


सचिव, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग


आयोग भवन, हरिद्वार


आधिकारिक वेबसाइट हेतु क्लिक करें


सहायक वन संरक्षक मुख्य परीक्षा 2019 हेतु परीक्षा शुल्क जैम करने के लिए यहाँ क्लिक करें 


आधिकारिक अधिसूचना


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI