UKPSC Recruitment 2022: फॉरेस्ट गार्ड के 894 पद पर फिर से शुरू हुए आवेदन, अब इस तारीख तक भरें फॉर्म
UKPSC Forest Guard 2022: उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन ने फॉरेस्ट गार्ड के 894 पद पर अप्लाई करने के लिए एप्लीकेशन विंडो फिर से खोल दी है. अब इस तारीख तक भर सकते हैं फॉर्म.
UKPSC Forest Guard Recruitment 2022: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने कुछ समय पहले फॉरेस्ट गार्ड यानी वनरक्षक के पद पर भर्ती निकाली थी. इन पद पर आवदेन की प्रक्रिया काफी समय चलने के बाद बंद हो गई थी. यूकेपीएससी ने फॉरेस्ट गार्ड पद के लिए फिर से एप्लीकेशन विंडो खोल दी है. वे कैंडिडेट्स जो आवेदन के लिए जरूरी योग्यता रखते हों और इच्छुक भी हों, वे इस मौके का फायदा उठा सकते हैं. अगर अब तक अप्लाई नहीं कर पाए तो अब कर दें. यूकेपीएससी के फॉरेस्ट गार्ड पद पर अब 23 नवंबर 2022 तक अप्लाई किया जा सकता है. पहले आवेदन की लास्ट डेट 11 नवंबर 2022 थी.
इस वेबसाइट से करें अप्लाई
यूकेपीएससी ने फिर से एप्लीकेशन विंडो खोल दी है और इसके तहत अब 23 नवंबर तक इन पद के लिए आवेदन किया जा सकता है. अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को यूकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – ukpsc.net.in इसके अलावा इन भर्तियों के विषय में डिटेल में जानकारी हासिल करने के लिए इस ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं – psc.uk.gov.in
क्या है शैक्षिक योग्यता
यूकेपीएससी के फॉरेस्ट गार्ड पद पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स का 12वीं पास होना जरूरी है. इसके साथ ही उनकी उम्र 18 से 28 साल के बीच होनी चाहिए. अन्य डिटेल्स जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं.
ये भी जान लें कि ऐसे कैंडिडेट्स को प्रायॉरिटी दी जाएगी जिनके पास प्रादेशिक सेना में कम से कम दो साल काम करने का अनुभव हो या जिनके पास एनसीसी का बी प्रमाणपत्र या सी प्रमात्रपत्र हो.
कैसे होगा सेलेक्शन और कितनी मिलेगी सैलरी
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के फॉरेस्ट गार्ड पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा और फिजिकल फिटनेस टेस्ट के आधार पर होगा. सेलेक्ट होने के बाद कैंडिडेट्स को महीने के 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये तक सैलरी मिलेगी. आयोग द्वारा दिए गए इस मौके का फायदा उठाएं और दोबारा खोली गई एप्लीकेशन विंडो के माध्यम से अप्लाई कर दें.
आवेदन करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: IAS Interviews क्रैक करने के खास टिप्स पढ़ें यहां
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI