UKPSC PCS 2024: उत्तराखंड पीसीएस एग्जाम 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी, इन स्टेप्स के जरिए करें अप्लाई
UKPSC PCS 2024 Notification: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की तरफ से UKPSC PCS 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. जिसके लिए उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए आवेदन कर सकते हैं.
![UKPSC PCS 2024: उत्तराखंड पीसीएस एग्जाम 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी, इन स्टेप्स के जरिए करें अप्लाई UKPSC PCS 2024 Registration Starts apply at psc.uk.gov.in PCS Jobs UKPSC PCS 2024: उत्तराखंड पीसीएस एग्जाम 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी, इन स्टेप्स के जरिए करें अप्लाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/14/bd8bc0be63f2537e2211d0c7e41f03c31710425143886349_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UKPSC PCS 2024 Registration: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने आज से यूकेपीएससी पीसीएस 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दी है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार उत्तराखंड संयुक्त राज्य (सिविल) वरिष्ठ अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें यूकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाना होगा. इस भर्ती के जरिए राज्य में 189 पदों पर भर्ती की जाएगी.
ये है रिक्ति विवरण
- डिप्टी कलेक्टर: 9 पद
- पुलिस उपाधीक्षक: 17 पद
- डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट: 5 पद
- सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी: 1 पद
- जिला पंचायत राज अधिकारी: 1 पद
- कार्यकारी अधिकारी, जिला पंचायत: 1 पद
- जिला ग्रामोद्योग अधिकारी: 6 पद
- उप शिक्षा अधिकारी/कर्मचारी अधिकारी/विधि अधिकारी: 58 पद
- प्रोबेशन ऑफिसर: 1 पद
- वित्त अधिकारी/कोषागार अधिकारी: 14 पद
- सहायक आयुक्त, राज्य कर: 16 पद
- राज्य कर अधिकारी: 53 पद
- सहायक नगर आयुक्त/कार्यकारी अधिकारी: 7 पद
ये हैं जरूरी डेट्स
- आवेदन शुरू होने की तारीख: 14 मार्च, 2024
- आवेदन की अंतिम तिथि: 3 अप्रैल, 2024
- सुधार विंडो: 9 अप्रैल से 18 अप्रैल, 2024
कितनी मिलेगी सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को वेतन के रूप में 56,100 रुपये से लेकर 1 लाख 77 हजार 500 रुपये का वेतन दिया जाएगा.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. शुल्क के रूप में सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस/अन्य राज्य के उम्मीदवारों को 172.30 रुपये का शुल्क अदा करना होगा. जबकि आवेदन करने वाले एससी/एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 82.30 रुपये का शुल्क और पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 22.30 रुपये तय किया गया है.
कैसे करें आवेदन
- स्टेप 1: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक साइट psc.uk.gov.in पर जाएं.
- स्टेप 2: फिर उम्मीदवार होम पेज पर Latest Notice के लिंक पर जाएं.
- स्टेप 3: अब उम्मीदवार UKPSC PCS Recruitment 2024 Application लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 4: फिर उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर दें.
- स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर दें.
- स्टेप 6: फिर उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- स्टेप 7: अब उम्मीदवार फॉर्म को सबमिट कर दें.
- स्टेप 8: इसके बाद अभ्यर्थी फॉर्म को डाउनलोड करें.
- स्टेप 9: अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें.
यहां क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)