UKPSC Recruitment 2021: RO और ARO के पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू, ऐसे करें अप्लाई
UKPSC ने रिव्यू ऑफिसर (RO) और असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर (ARO) के पदों पर भर्ती के लिए रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन 2021 जारी कर दिया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने रिव्यू ऑफिसर (RO) और असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर (ARO) के पदों पर भर्ती के लिए रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन 2021 जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार आवेदन करने के इच्छुक हैं, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान रखें कि इन पदों के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 6 सितंबर 2021 है.
बता दें कि इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग RO और ARO के कुल 17 खाली पदों पर भर्ती करेगा.
आयु सीमा- UKPSC भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 43 वर्ष होनी चाहिए. यानी आवेदकों का जन्म जुलाई 1978 से जुलाई 2000 के बीच होना चाहिए. हालांकि, आयोग रिजर्व कैटेगिरी के लिए आयु में छूट पर विचार करेगा.
UKPSC भर्ती 2021 के लिए कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.gov.in पर जाएं.
- रिक्रूटमेंट टैब पर जाएं और RO और ARO अधिकारी के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिंक पर क्लिक करें.
- आवेदन पत्र के साथ एक नई विंडो खुलेगी।
- उम्मीदवारों को ध्यान रखें कि उन्हें पहले अपनी पर्सनल डिटेल्स के साथ रजिस्ट्रेशन करना होगा.
- इसके बाद, उन्हें जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके आवेदन पत्र भरना होगा.
- उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन कर सकते हैं.
- उम्मीदवारों को भविष्य के संदर्भ के लिए फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर रखना चाहिए.
आयोग RO और ARO के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षाएं आयोजित करेगा
समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को बता दें कि आयोग पदों के लिए प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा आयोजित करेगा. आरओ और एआरओ पद के लिए यूकेपीएससी प्रारंभिक परीक्षा दो घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी. इसमें 150 प्रश्न होंगे और इसमें सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी और अन्य जैसे विषय शामिल हैं. इसी तरह, मेन एग्जाम में जनरल स्टडी, कॉमर्स जैसे कई पेपर होते हैं. प्रत्येक विषय के लिए कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं.
ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लेटेस्ट नोटिफिकेशन चेक करें.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

