UKPSC Recruitment 2021: रेवेन्यू, होम और कई दूसरे विभागों में निकली 190 पदों पर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
UKPSC ने एक बार फिर विभिन्न विभागों में भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार अब आधिकारिक साइट ukpsc.gov.in पर रेवेन्यू, गृह और अन्य विभागों में 190 पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने रेवेन्यू, गृह और अन्य विभागों में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.ukpsc.gov.in/ पर लेटेस्ट नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 9 अगस्त से शुरू हुई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 अगस्त है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए आयोग 190 खाली पदों पर भर्ती करेगा.
UKPSC भर्ती 2021 वैकेंसी डिटेल्स
नायब तहसीलदार- 35, डिप्टी जेलर- 27, डिप्टी जेलर-28, मार्केटिंग इंस्पेक्टर-50, लेबर एनफोर्समेंट ऑफिसर-9, एक्साइज इंस्पेक्टर-10, टैक्स इंस्पेक्टर 2, कर निरीक्षक- 2, गन्ना विकास निरीक्षक- 23, खांडसारी इंस्पेक्टर- 4.
UKPSC भर्ती 2021-आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
UKPSC भर्ती 2021- आवेदन कैसे करें
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://www.ukpsc.gov.in/ पर जाएं.
- होमपेज पर एग्जाम एंड रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें
- ‘UKPSC रिक्रूटमेंट फॉर डिफरेंट डिपार्टमेंट्स’ के लिंक पर क्लिक करें
- अब अप्लाई लिंक पर क्लिक करे
- खुद को रजिस्टर करें और सभी जरूरी डिटेल्स भरें
- रजिस्ट्रेशन के बाद अपना पंजीकरण नंबर और पासवर्ड सिक्योर रखें
- आवेदन पत्र भरें और फोटोग्राफ व हस्ताक्षर अपलोड करें
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक कर दें.
- अपने भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंट लेकर रख लें.
आवेदन पत्र के साथ ऑनलाइन भुगतान करना होगा
उम्मीदवारों ध्यान दें कि आवेदन पत्र के साथ ऑनलाइन आवेन शुल्क का भुगतान भी करना होगा ऐसा नहीं करने की स्थिति में आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
WBPSC Pre Exam 2021: WB सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड जारी, 22 अगस्त को है एग्जाम
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI