UKPSC Recruitment 2021: उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन की तरफ से एलएलबी की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. कमीशन ने असिस्टेंट प्रॉसीक्यूशन ऑफिसर (APO) के 63 पदों पर भर्ती निकालकर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. योग्य उम्मीदवार यूकेपीएससी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. एपीओ के इन पदों पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा. 


यहां देखें कैटेगरी वाइज वैकेंसी
नोटिफिकेशन के मुताबिक एपीओ के कुल 63 पदों के लिए यह भर्ती होनी है. इनमें से अनारक्षित वर्ग के 31 पद, ईडब्ल्यूएस के 6, ओबीसी के 12, एससी के 13 और एसटी का 1 पद है. 


भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियां
एपीओ के इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 3 अगस्त 2021 को शुरू हुई थी. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 23 अगस्त 2021 निर्धारित की गई है. सभी उम्मीदवारों को 23 अगस्त तक एप्लीकेशन फीस जमा करके फॉर्म सबमिट करना होगा. यूकेपीएससी ने इस भर्ती परीक्षा की तारीख का ऐलान नहीं किया है.


शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से एलएलबी की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 42 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट उम्र सीमा में छूट के नियमों की जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में देख सकते हैं. 


आवेदन शुल्क


जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 176 रुपये, एससी और एसटी कैटेगरी के लिए 86 रुपये और दिव्यांगों के लिए 26 रुपये है. 


ऐसे करें आवेदन


आवेदन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट https://ukpsc.gov.in पर जाना होगा. यहां उन्हें एपीओ भर्ती का नोटिफिकेशन मिल जाएगा. इसमें आपको आवेदन फॉर्म भरने की पूरी जानकारी दी गई है. आप इसमें दिए गए लिंक पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. 


यह भी पढ़ेंः OSSSC Jobs 2021: लाइवस्टॉक इंस्पेक्टर के 565 पदों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, पढ़ें डिटेल्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI