UKPSC APO Recruitment 2021: असिस्टेंट प्रॉसीक्यूशन ऑफिसर के पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ी, जानें नई तारीख
UKPSC Assistant Prosecution Officer Recruitment 2021: एपीओ (APO) के इन 63 पदों पर अब योग्य उम्मीदवार 17 सितंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
UKPSC APO Recruitment 2021: उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (UKPSC) ने असिस्टेंट प्रॉसीक्यूशन ऑफिसर (APO) के 63 पदों पर ऑनलाइन आवेदन (Online Application) की अंतिम तारीख को बढ़ाने का फैसला किया है. कमीशन ने एक नोटिस जारी किया है, जिसके मुताबिक इन पदों पर योग्य उम्मीदवार 17 सितंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. पहले आवेदन की अंतिम तारीख 27 अगस्त निर्धारित की गई थी. एलएलबी (LLB) की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के योग्य हैं. उम्मीदवारों का सिलेक्शन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
देखें वैकेंसी डिटेल
असिस्टेंट प्रॉसीक्यूशन ऑफिसर के कुल 63 पदों पर वैकेंसी है. इनमें अनरिजर्व्ड कैटिगरी के 31 पद, ईडब्ल्यूएस के 6, ओबीसी के 12, एससी के 13 और एसटी का 1 पद शामिल है.
जान लें आवेदन की अंतिम तारीख
एपीओ के इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 17 सितंबर 2021 निर्धारित की गई है. आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख भी 19 सितंबर है. फिलहाल कमीशन ने इस भर्ती परीक्षा की तारीखों का ऐलान नहीं किया है. उम्मीद है कि आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद परीक्षा की तारीख घोषित कर दी जाएंगी.
जरूरी योग्यता और आयु सीमा
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एलएलबी की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्र सीमा की बात करें तो आवेदकों की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 42 साल होनी चाहिए. रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में नियमों के मुताबिक छूट मिलेगी.
इतना है आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 176 रुपये, एससी और एसटी के लिए 86 रुपये और दिव्यांगों के लिए 26 रुपये निर्धारित किया है. आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से जमा किया जा सकता है.
जान लें आवेदन का तरीका
अगर आप असिस्टेंट प्रॉसीक्यूशन ऑफिसर के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, तो उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन की वेबसाइट https://ukpsc.gov.in पर जाएं. यहां आपको इस भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन मिल जाएगा जिसे डाउनलोड कर लें. इसमें आपको आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया और आवेदन फॉर्म का लिंक मिल जाएगा.
यह भी पढ़ेंः Gate Registration 2022: आज से शुरू हुआ गेट रजिस्ट्रेशन, जानें कैसे करें
Vacancy in UPPSC: असिस्टेंट इंजीनियर और बीई-बीटेक के लिए आवेदन का सुनहरा मौका, जानें पूरी जानकारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI