UKPSC Jail Warder Recruitment 2022: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने जेल ​वार्डर परीक्षा 2022 के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन वैकेंसी के लिए आवेदन करने के इच्छुक हों और योग्यता भी रखते हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जेल ​वार्डर पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इन भर्तियों (UKPSC Jail Warder Recruitment 2022) के लिए सेलेक्शन परीक्षा के माध्यम से होगा इसलिए कैंडिडेट्स को मुख्य तौर पर यूकेपीएससी जेल ​वार्डर एग्जाम 2022 के लिए अप्लाई करना है. परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट्स का ही सिलेक्शन होगा.


इस वेबसाइट से करें अप्लाई


उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन की जेल ​वार्डर परीक्षा के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन किए जा सकते हैं. इसके लिए आपको यूकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – psc.uk.gov.in किसी और माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं होगा.


ये है लास्ट डेट


यूकेपीएससी जेल ​वार्डर परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 05 दिसंबर 2022 है. लास्ट डेट के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें. ये भी जान लें कि इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से जेल वार्डर के कुल 238 पद भरे जाएंगे.


क्या है आवेदन के लिए योग्यता


यूकेपीएससी के जेल वार्डर पद पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है. इसके साथ ही उसे देवनागरी स्क्रिप्ट में हिंदी की वर्किंग नॉलेज होनी चाहिए. डिटेल्स देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं.


अगर आयु सीमा की बात करें तो यूकेपीएससी के जेल वार्डर पद के लिए 21 से 35 साल के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. आयु की गणना 01 जुलाई 2022 से होगी.


इन आसान स्टेप्स से करें अप्लाई



  • यूकेपीएससी के जेल वार्डर पद के लिए होने वाली परीक्षा के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना है. इसके लिए psc.uk.gov.in पर जाएं.

  • यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा - “Jail Warders Exam -2022 – Notification, Advertisement, Syllabus and Online Application ( Recruitment Notifications )”. इस पर क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही एक नया पेज खुल जाएगा जिस पर आपको एप्लीकेशन लिंक मिलेगा.

  • इस लिंक पर क्लिक करके एप्लीकेशन भरें, सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फॉर्म सबमिट कर दें.

  • भविष्य के लिए फॉर्म का एक प्रिंट भी निकालकर रख लें.


आवेदन करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.


यह भी पढ़ें: NEET UG 2022 का फाइनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI