​​Uttarakhand Public Service Commission Recruitment:​ ​उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने सिविल जज ​(Civil Judge) ​भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. ​इन पदों पर आवेदन करने की ​अंतिम तारीख 20 जनवरी 2022 है​.  इच्छुक और योग्य उम्मीदवार उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) ukpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 जनवरी 2022 निर्धारित की गई है.13 पदों पर भर्ती की जाएगी.


उत्तराखंड में सिविल जज​ ​2021 के 13 पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन ​संचालित है. ​यह प्रक्रिया ​20 जनवरी ​को समाप्त हो जाएगी. जिसका मतलब अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए​ जाएंगे​. पीसीएस-जे 2021 की प्रारंभिक परीक्षा मार्च 2022 में प्रस्तावित है. परीक्षा प्रदेश के 14 परीक्षा केंद्रों पर होगी. प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को कंप्यूटर संचालन के परीक्षण के लिए प्रायोगिक परीक्षा भी देनी होगी. अभ्यर्थी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की वेबसाइट (Website) www.ukpsc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन (Online Apply) कर सकते हैं.

​ये है जरुरी शैक्षिक योग्यता
​अधिसूचना (Notification) के मुताबिक, ​परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कानून में ग्रेजुएट होना जरूरी है. साथ ही उम्मीदवार को कंप्यूटर चलाने का न्यूनतम ज्ञान होना चाहिए. शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी जारी अधिसूचना में देखी जा सकती है.

 



​​आयु सीमा
​अधिसूचना (Notification) के अनुसार ​आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 22 वर्ष से 36 वर्ष होनी चाहिए.

​इस प्रकार करें आवेदन


  • ​​UKPSC की आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.gov.in पर जाएं​. ​

  • होमपेज पर दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करें​. ​

  • मांगी गई जानकारी जमा करें और आवेदन पत्र भरें​. ​

  • सबमिट करें और भविष्य के लिए हार्ड कॉपी रख लें​. ​


PNB Jobs 2022: पंजाब नेशनल बैंक कर रहा कई पदों पर भर्ती, 10 जनवरी है आवेदन की आखिरी तारीख



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI