उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमिशन द्वारा साइंटिफिक ऑफिसर के पदों पर भर्ती करने का फैसला किया है. इसके तहत उम्मीदवारों से ऑनलाइन माध्यम से आवेदन मंगाए गए हैं. इच्छुक अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.gov.in पर 4 अप्रैल तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. जबकि आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी और अन्य आवश्यक डाक्यूमेंट्स कार्यालय में सबमिट करने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल रखी गई है.
यूकेपीएससी द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के माध्यम से वैज्ञानिक अधिकारी के 8 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. सामान्य वर्ग के लिए 5 पद, राज्य के अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 2 पद और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 1 पद निर्धारित किए गए है. इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 10 के हिसाब से 56100 से लेकर के 177500 प्रतिमाह दिया जाएगा.
शैक्षिक योग्यता
साइंटिफिक ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में एमएससी की डिग्री होनी आवश्यक है.
आयु सीमा
इस भर्ती के अंतर्गत पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार की उम्र 21 से लेकर 42 वर्ष के बीच में होनी चाहिए. लेकिन सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के इच्छुक उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में विशेष छूट प्रदान की जाएगी.
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के अंतर्गत इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के हिसाब से किया जाएगा. उम्मीदवार किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
UPSC ने जारी किया इस प्रिलिमनरी परीक्षा का रिजल्ट, यहां क्लिक कर करें डाउनलोड
साइंटिफिक ऑफिसर बनना चाहते हैं तो यहां 1 अप्रैल से करें आवेदन, डेढ़ लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI