Uttarakhand Public Service Commission UKPSC RO-ARO Recruitment 2021: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) ने समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा आधिकारी (RO/ARO) के पदों को भरने के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन यूकेपीएससी की वेबसाइट ukpsc.gov.in पर जाकर 25 मार्च 2021 तक अप्लाई कर सकते हैं.
कुल वैकेंसी : 19 पद
पदों का विवरण
- समीक्षा अधिकारी (लेखा), उत्तराखंड सचिवालय – 8 पद
- सहायक समीक्षा अधिकारी (लेखा), उत्तराखंड सचिवालय – 6 पद
- समीक्षा अधिकारी {आरओ} (लेखा), उत्तराखंड लोक सेवा आयोग –1 पद
- सहायक समीक्षा अधिकारी {एआरओ} (लेखा), उत्तराखंड लोक सेवा आयोग – 4 पद
यूकेपीएससी आरओ-एआरओ भर्ती 2021: महत्वपूर्ण तारीखें
- ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख : 05 मार्च 2021
- ऑनलाइन आवेदन व शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि : 25-03-2021
- प्रारंभिक परीक्षा के लिए संभावित तारीख: 23 मई 2021
वेतनमान :
- समीक्षा अधिकारी {आरओ} के लिए : 47600 - 151100 रुपए, लेवल -8
- सहायक समीक्षा अधिकारी {एआरओ} के लिए : 44900 - 142400 रुपए, लेवल -7
शैक्षिक योग्यता :
दोनों पदों पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स मान्यता प्राप्त संस्थान /विश्वविद्यालय से बीकॉम एकाउंटेंसी के साथ स्नातक उपाधि की परीक्षा पास हो. तथा उसे देवनागिरी लिपि में लिखित हिन्दी का पूरा ज्ञान हो. कैंडिडेट्स कम्प्यूटर संचालन के साथ 4000 की डिप्रेशन प्रति मिनट की गति भी आनी चाहिए. योग्यता संबंधी अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करें.
आयु सीमा 1 जुलाई 2021 को : इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 21 साल से कम और अधिकतम आयु 42 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स के लिस अधिकतम आयु सीमा में उत्तराखंड सरकार के नियमानुसार छूट देने का प्रावधान है.
आवेदन शुल्क:
- अनारक्षित/ ओबीसी वर्ग के लिए : 55 रूपये
- उत्तराखंड एससी /एसटी वर्ग के लिए : 55 रूपये
- उत्तराखंड आर्थिक पिछड़ा वर्ग के लिए : 55 रूपये
- दिव्यांग: 55 रूपये
ऐसे करें आवेदन: उत्तराखंड समीक्षा अधिकारी /सहायक समीक्षा अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए यूकेपीएससी आरओ –एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 2021 के लिए आवेदन फॉर्म ऑनलाइन मोड़ में अप्लाई किया जाएगा. इसके लिए कैंडिडेट्स को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI