उत्तराखंड स्टाफ सलेक्शन बोर्ड (UKSSB) ने एक्स-रे टेक्नीशियन के पद के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 14 जून 2021 को या उससे पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि UKSSB भर्ती 2021 आवेदन प्रक्रिया 16 मई, 2021 से शुरू हुई है और आवेदन करने की लास्ट डेट 14 जून, 2021 है.
UKSSB एक्स-रे टेक्नीशियन भर्ती 2021- जरूरी डिटेल्स
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 70 रिक्तियां भरी जाएंगी. इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
UKSSB एक्स-रे टेक्नीशियन भर्ती 2021-महत्वपूर्ण तिथियां
नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि- 14 मई 2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की शुरुआत - 16 मई 2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 14 जून 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि - 14 जून 2021
UKSSB एक्स-रे टेक्नीशियन भर्ती 2021-एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवार को उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा परिषद या इसके समकक्ष के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विज्ञान के साथ इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होना चाहिए.
उम्मीदवार के पास स्टेट मेडिकल फैकल्टी और उत्तराखंड पैरामेडिकल काउंसिल से एक्स-रे तकनीशियन / प्रौद्योगिकी का प्रमाणित डिप्लोमा होना चाहिए.
UKSSB एक्स-रे टेक्नीशियन भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें
एक्स-रे टेक्नीशियन के पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 16 मई से 14 जून, 2021 तक ukmssb.org पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन का प्रिंटआउट ले लें.
आवेदन शुल्क
अनारक्षित श्रेणी को 300 रुपये का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. वहीं ईडब्ल्यूएस कैटेगिरी वालो को 150 रुपये आवेदन शुल्क और ओबीसी/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी को 150 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा.
ये भी पढ़ें
पंजाब: शिक्षा विभाग जल्द लॉन्च करेगा 'पंजाब करियर पोर्टल', स्टूडेंट्स को मिलेगी बेहतर करियर गाइडेंस
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI