UKSSSC Constable Recruitment 2022: पुलिस में जाने के इच्छुक युवाओं के लिए बेहद ही अच्छी खबर है, उत्तराखण्ड में कांस्टेबल के पदों पर बम्पर भर्ती की जा रही है. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है. यूकेएसएसएससी​ (UKSSSC)​ इस भर्ती अभियान के द्वारा कांस्टेबल (पुरुष) के कुल 785 पद, कांस्टेबल (पीएसी / आईआरबी (इंडियन रिजर्व बटालियन) (पुरुष)) के 291 पद और फायरमैन (पुरुष / महिला) के 445 पदों को भरेगा.

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, यूकेएसएसएससी ने कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार यूकेएसएसएससी ​(UKSSSC) ​की आधिकारिक साइट ​(Official Site) ​sssc.uk.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. पंजीकरण प्रक्रिया 3 जनवरी को शुरू हुई थी और 16 फरवरी, 2022 को समाप्त होगी. यह भर्ती अभियान संगठन में 1521 पदों को भरेगा.


NABARD Mains Result 2021: नाबार्ड ग्रेड ए और बी मेन्स रिजल्ट 2021 घोषित, ऐसे देखें अपने परिणाम


जरुरी तारीखें



  • अधिसूचना जारी होने की तिथि: 28 दिसंबर, 2021​.​

  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि: 03 जनवरी, 2022​.​

  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 16 फरवरी, 2022​.​

  • लिखित परीक्षा की तिथि: जून, 2022​.​


रिक्ति विवरण



  • कांस्टेबल (पुरुष): 785 पद​.​

  • कांस्टेबल (पीएसी / आईआरबी): 291 पद​.​

  • फायरमैन कांस्टेबल: 445 पद​.​


पात्रता मापदंड
उम्मीदवार जो पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें कक्षा 12 (इंटरमीडिएट) की परीक्षा उत्तीर्ण करनी चाहिए. कांस्टेबल पदों के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 22 वर्ष और फायरमैन पदों के लिए 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में शारीरिक दक्षता परीक्षा और लिखित परीक्षा शामिल है. शारीरिक दक्षता परीक्षा 100 अंकों के लिए होगी और लिखित परीक्षा 100 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी. लिखित परीक्षा की समय अवधि 2 घंटे के लिए है और इसमें बहुविकल्पीय प्रश्नों के साथ वस्तुनिष्ठ प्रकार शामिल होंगे. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए परीक्षा में नकारात्मक अंकन होगा. अधिक जानकारी के लिए आवेदक आधिकारिक वेबसाइट की साहयता ले सकते हैं.


CBSE 10th and 12th Result: सीबीएसई द्वारा जल्द घोषित किए जाएंगे 10 वीं और 12वीं के नतीजे, ऐसे देख सकते है नतीजे


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI