UKSSSC Driver Recruitment 2021: उत्तराखंड में ड्राइवर के कई पदों पर निकली भर्तियां, 8वीं पास कर सकते हैं आवेदन
UKSSSC Driver Recruitment 2021: ड्राइवर के इन पदों पर योग्य उम्मीदवार 10 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती का टेस्ट दिसंबर 2021 में हुआ.
UKSSSC Driver Recruitment 2021: उत्तराखंड सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन (UKSSSC) ने ड्राइवर (Driver) के 164 पदों पर भर्तियां निकालकर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. 8वीं पास उम्मीदवार इन पदों के लिए 10 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन कमीशन द्वारा आयोजित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. खास बात यह है कि आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) होना चाहिए, तभी वह आवेदन कर पाएंगे.
यहां देखें वैकेंसी डिटेल
नोटिफिकेशन के मुताबिक ड्राइवर के 161, एनफोर्समेंट ड्राइवर के 2 और डिस्पैच राइडर के 1 पद के लिए यह भर्ती होनी है. कुल पदों की संख्या 164 है.
भर्ती की जरूरी तारीखें
ड्राइवर के इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 27 अगस्त को शुरू की गई थी. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 10 अक्टूबर 2021 है. आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 12 अक्टूबर 2021 है. इस भर्ती की परीक्षा दिसंबर 2021 में आयोजित की जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा
किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 8वीं कक्षा पास कर चुके उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के योग्य हैं. उम्मीदवारों के पास बस ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए. आवेदकों की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 42 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमों के मुताबिक उम्र सीमा में छूट मिलेगी.
आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये निर्धारित किया गया है. एससी और एसटी के लिए यह शुल्क 150 रुपये है. आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जा सकता है.
ऐसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को उत्तराखंड सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट https://sssc.uk.gov.in पर जाना होगा. यहां रिक्रूटमेंट सेक्शन में उन्हें इस भर्ती का नोटिफिकेशन और आवेदन फॉर्म भरने का लिंक मिल जाएगा.
यह भी पढ़ेंः BOM SO Recruitment 2021: बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के सैकड़ों पदों पर निकाली भर्तियां, देखें डिटेल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI