(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UKSSSC उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग फारेस्ट गार्ड एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड
UKSSSC उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग फारेस्ट गार्ड एडमिट कार्ड जारी, अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट से कर सकते हैं डाउनलोड
UKSSSC Forest Guard Admit Card released: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने फारेस्ट गार्ड लिखित परीक्षा 2018 का एडमिट कार्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है.जिन अभ्यर्थियों ने उत्तराखंड के वन विभाग के लिए निकली वन आरक्षी (UKSSSC Forest Guard) के पदों के लिए आवेदन किया था. वे अपने एडमिट कार्ड उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट या नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं. यूकेएसएसएससी फारेस्ट गार्ड एडमिट कार्ड 2018 डाउनलोड करने का लिंक 2 फरवरी 2020 से एक्टिव हो गया है.
यूकेएसएसएससी वन आरक्षी लिखित परीक्षा दिनांक 16 फरवरी, 2020 को आयोग द्वारा आयोजित की जायेगी. यह परीक्षा राज्य के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित कराई जायेगी. यह परीक्षा दो शिफ्ट में – पहली शिफ्ट सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक तथा दूसरी शिफ्ट दोपहर बाद 2.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक, संपन्न होगी.
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने वन आरक्षी लिखित परीक्षा की तिथि की घोषणा 21 जनवरी 2020 को कर दी थी. इस परीक्षा में कुल 156044 अभ्यर्थी शामिल हो रहें हैं.
विदित हो कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने वर्ष 2018 में वन विभाग में 1218 वन रक्षकों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 21 मई 2018 से शुरू हुई थी और ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 05 जुलाई 2018 थी.
यूकेएसएसएससी वन आरक्षी लिखित परीक्षा पैटर्न: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग वन आरक्षी लिखित परीक्षा 2018 दो पालियों में आयोजित की जायेगी. दोनों पालियों में अलग-अलग प्रश्न तैयार किए जाएंगे. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक काटे जाएंगे. सामान्य हिंदी, सामान्य ज्ञान और सामान्य अध्ययन से बहुविकल्पीय प्रकार के 100 वस्तुनिष्ठ प्रकार होंगे. परीक्षा के लिए आवंटित कुल समय 2 घंटे है.
(102) वन आरक्षी लिखित परीक्षा का प्रवेश पत्र डाउनलोड करने हेतु क्लिक करें
रिक्तियों की कुल संख्या - 1218 पद
पदों का विवरण
- फारेस्ट गार्ड
आधिकारिक वेबसाइट हेतु क्लिक करें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI