UKSSSC Forester Recruitment 2020: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने वन विभाग के अंतर्गत वन दरोगा के रिक्त 316 पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु विज्ञापन जारी कर आवेदन आमंत्रित किया है.  योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आयोग के साईट पर दिनांक 03 फरवरी 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.


महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • विज्ञापन प्रकाशन की तिथि-18 दिसंबर 2019

  • ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभ तिथि-23 दिसंबर 2019

  •  ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि-03 फरवरी 2020

  • परीक्षा शुल्क नेटबैंकिंग/डेबिट कार्ड द्वारा जमा करने की अंतिम तिथि-05 फरवरी 2020

  • लिखित परीक्षा का अनुमानित समय- अप्रैल 2020


रिक्तियों की कुल संख्या -316 पद 

पदों का विवरण

वन दरोगा-316 पद  

पात्रता मापदंड

शैक्षिक योग्यताभारत में विधि द्वारा स्थापित बोर्ड /परिषद् या उत्तराखंड राज्य स्थित मान्यताप्राप्त स्कूल से कृषि विज्ञान/ विज्ञान के साथ इंटरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण.

शारीरिक अर्हताएं

  • महिलाओं के लिए- ऊँचाई-150 सेमी एवं सीना का फुलाव 5 सेमी

  • पुरुषों के लिए ऊँचाई-163 सेमी एवं सीना का फुलाव 5 सेमी


आयु सीमा: 01 जुलाई 2019 को आवेदक की आयु न्यूतम 18 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

वेतनमान-रू. 29200-92300/- रूपये

परीक्षा शुल्क

  1. अनारक्षित/ उत्तराखंड अन्य पिछड़ा वर्ग/ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए- 300/- रूपये मात्र

  2. उत्तराखंड एसटी/ एससी-150/- रूपये मात्र  


चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया दो चरणों में आयोजित की जायेगी-प्रथम चरण लिखित परीक्षा. द्वितीय चरण में शारीरिक दक्षत परीक्षा

आवेदन कैसे करें?

आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किये जायेंगें. अन्य किसी मोड से भेजा गया आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा. इसके आवेदकों को सबसे पहले योग की आधिकारिक वेबसाइट को लॉग इन करके OTR लिंक पर क्लिक करें. उसके बाद उम्मीदवार को OTR प्रोफाइल में सभी सूचनाओं को भर कर सेव करना होगा. इसके बाद आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करें  पर क्लिक करके आवेदन पत्र को पूर्ण रूप से भरें और सबमिट करें. आवेदन फॉर्म एक बार सबमिट करने के बाद उसमें कोई संशोधन नहीं हो सकेगा.

आधिकारिक वेबसाइट हेतु क्लिक करें 

ऑनलाइन आवेदन हेतु क्लिक करें 

आधिकारिक अधिसूचना 

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI