UKSSSC Recruitment 2024: इस राज्य में असिस्टेंट टीचर बनने का है मौका, आयोग के जरिये होगी भर्ती, जाने पूरी प्रक्रिया
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने असिस्टेंट टीचर समेत विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है. इनपर 10 दिसंबर तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किया जा सकेगा.
UKSSSC Recruitment 2024:
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने असिस्टेंट टीचर समेत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 नवंबर से शुरू होगी. योग्य उम्मीदवार इन भर्तियों के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आइये जानते हैं इस भर्ती के बारे में...
यह भी पढ़ें: इस कॉलेज को कहते हैं यूपीएससी का हॉटस्पॉट, हर साल यहां से निकलते हैं IAS-IPS
कल 27 पदों के लिए निकली है भर्ती
अधिसूचना के अनुसार आयोग ने विभिन्न विभागों के 27 पदों पर भर्ती की लिए आवेदन मांगे हैं. इनमें समूह 'ग' सीधी भर्ती के माध्यम से जनजातीय कल्याण विभाग उत्तराखंड के अंतर्गत असिस्टेंट टीचर प्राइमरी और असिस्टेंट टीचर एलटी कंप्यूटर शिक्षा के पदों पर भर्ती की जाएगी.
10 दिसंबर तक कर सकेंगे आवेदन
भर्ती में असिस्टेंट टीचर प्राइमरी के 15 और एलटी कंप्यूटर शिक्षा के 17 पद शामिल है. इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 14 नवंबर से शुरू होगी और 10 दिसंबर तक इन पदों के लिए आयोग की वेबसाइट पर आवेदन किया जा सकेगा.
भर्ती के लिए उम्र का रखें ध्यान
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2024 को 21 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इससे कम या ज्यादा उम्र के अभ्यर्थी का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार द्वारा निर्धारित नियम के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी. बताया जा रहा है कि इस भर्ती में असिस्टेंट टीचर प्राइमरी और एलटी के लिए लिखित परीक्षा अगले साल 23 फरवरी को संभावित है.
ऐसे करें आवेदन
इन पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाना होगा. होम पेज पर एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करके जानकारी दर्ज कर खुद को रजिस्टर करना होगा. इसके बाद फॉर्म भरकर शुल्क का भुगतान करना होगा और फिर फॉर्म सबमिट हो जाएगा. भविष्य के संदर्भ में इस्तेमाल करने के लिए फार्म का प्रिंट आउट जरूर लें.
यह भी पढ़ें: कौन कहता है कि शादी के बाद नहीं होती UPSC की तैयारी? घर संभालते-संभालते IPS बन गई यह महिला
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI