UKSSSC Group C Graduate Level Recruitment 2020: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने राज्य के विभिन्न विभागों में समूह ग के अंतर्गत स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा 2020 के लिए नोटिफिकेशन 6 नवंबर 2020 को जारी कर दिया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक़ इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 10 नवंबर से 24 दिसंबर 2020 तक चलेगी. इसके लिए आवेदन शुल्क 26 दिसंबर 2020 तक जमा किया जा सकता है.
पदों की कुल संख्या – 854 पद
पदों का विवरण
- पोस्ट कोड 520/454-सहायक समाज कल्याण अधिकारी- 35 पद
- पोस्ट कोड 122/454-छात्रावास अधीक्षक-03 पद
- पोस्ट कोड 526/012-सहायक समीक्षा अधिकारी- 01 पद
- पोस्ट कोड 526/024-सहायक समीक्षा अधिकारी- 02 पद
- पोस्ट कोड 485/652-सहायक चकबंदी अधिकारी - 04 पद
- पोस्ट कोड 604/673-संवीक्षक - 01 पद
- पोस्ट कोड 599/673-अभिभावक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर - 09 पद
- पोस्ट कोड 187/201 से 187/213-ग्राम पंचायत विकास अधिकारी - 292 पद
- पोस्ट कोड 641/689-पर्यवेक्षक (महिला केवल) - 34 पद
- पोस्ट कोड - 296/455- मैट्रन केयर सह हॉस्टल इंचार्ज- 16 पद
- पोस्ट कोड - 550/820- सहायक परिचर- पद 06
- पोस्ट कोड - 513/406 - सहायक प्रबंधक उद्योग-70 पद
- पोस्ट कोड - 190/101 से 190/113 ग्राम विकास अधिकारी- 381 पद
महत्वपूर्ण तारीखें
- विज्ञापन की तिथि: 06-11-2020
- ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि शुरू: 10-11-2020
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 24-12-2020
- शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 26-12-2020
- लिखित परीक्षा की संभावित तिथि: मई, 2021
ऑफिशियल नोटिफिकेशन
शैक्षिक योग्यता: कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय /संस्थान से स्नातक या समकक्ष परीक्षा पास होनी चाहिए.
आयु सीमा: इन पदों पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष होनी चाहिए. उत्तराखंड के आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को सरकार के नियानुसार छूट प्रदान की जायेगी.
आवेदन शुल्क :
- जनरल / उत्तराखंड ओबीसी के लिए: रु. 300 / -
- उत्तराखंड एससी / एसटी और पीडब्ल्यूडी के लिए: रु. 150 / -
आवेदन कैसे करें?
कैंडिडेट्स इन पदों की भर्ती परीक्षा 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन करें. इसके लिए वे उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 24 दिसंबर 2020 के पहले आवेदन करें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI