UKSSSC Jail Guard Recruitment 2021: 12वीं कर चुके युवाओं के पास जेल गार्ड बनने का मौका, यहां जानें भर्ती की डिटेल
जेल गार्ड (पुरुष) के 200 और जेल गार्ड (महिला) के 13 पदों के लिए यह भर्ती की जा रही है. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 जुलाई 2021 से शुरू हो चुकी है.
UKSSSC Jail Guard Recruitment 2021: उत्तराखंड में जेल गार्ड के 200 से अधिक पदों पर भर्तियां निकली हैं. इंटरमीडिएट की परीक्षा पास कर चुके पुरुष और महिला कैंडिडेट इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं. उत्तराखंड सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन इस भर्ती का आयोजन कर रहा है. कमीशन के मुताबिक योग्य उम्मीदवार जेल गार्ड के इन पदों पर 14 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों में से जो लोग कमीशन द्वारा आयोजित परीक्षा को पास करेंगे, उनका सिलेक्शन कर लिया जाएगा.
जानें महत्वपूर्ण तिथियां
जेल गार्ड के इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 1 जुलाई 2021 को शुरू की गई थी, जो 14 अगस्त 2021 तक चलेगी. आवेदन फॉर्म भरने वाले कैंडिडेट 16 अगस्त 2021 तक आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं. इस भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2021 में किया जाएगा.
जरूरी योग्यता और उम्र सीमा
किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास कर चुके 21 से 35 साल तक के उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्र सीमा में रिजर्वेशन के नियमों को देखने के लिए आपको यूकेएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
आवेदन शुल्क
कमीशन के नोटिफिकेशन जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये और अनुसूचित जाति (SC) व अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 150 रुपये है. एप्लीकेशन फीस डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग मोड में जमा की जा सकती है.
जान लें आवेदन की प्रक्रिया
जेल गार्ड के इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले उत्तराखंड सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन (UKSSSC) की वेबसाइट https://sssc.uk.gov.in पर जाना होगा. वेबसाइट के होम पेज पर आपको जेल गार्ड भर्ती का एडवर्टाइजमेंट मिल जाएगा. यहां जाकर आप एप्लीकेशन फॉर्म की प्रोसेस पूरी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः SSC GD Constable 2021 Notification: जल्द जारी होगा SSC जीडी कॉन्स्टेबल नोटिफिकेशन, जानें एलिजिबिलिटी-सिलेक्शन प्रोसेस
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI