UKSSSC Recruitment 2020: उत्तराखंड सबार्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन (यूकेएसएसएससी) ने समूह ‘ग’ के तहत स्टेनोग्राफर / पर्सनल असिस्टेंट के पदों पर चयन हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. ऐसे अभ्यर्थी जो रोजगार की तलाश में हैं वे अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन अंतिम तारीख 14-09-2020 तक सबमिट कर सकते हैं.


रिक्तियों की टोटल संख्या- 158 पद


महत्वपूर्ण तारीखें




  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख-31-07-2020.

  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख- 14-09-2020.

  • परीक्षा शुल्क नेट बैकिंग / डेबिट कार्ड से जमा करने की अंतिम तारीख- 16-09-2020.

  • परीक्षा की संभावित तारीख- दिसंबर


पदों का विवरण-




  • स्टेनोग्राफर / पर्सनल असिस्टेंट के लिए कुल- 158 पद


पात्रता मापदंड:


शैक्षिक योग्यता- आवेदन करने वाला अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् या उत्तराखंड शिक्षा एवं परीक्षा परिषद् की इंटरमीडिएट परीक्षा या सरकार द्वारा उसके समकक्ष घोषित कोई अन्य परीक्षा पास किया हो + हिंदी टाइपिंग में कम से कम 80 वर्ड पर मिनट और कंप्यूटर पर हिंदी टाइपिंग में कम से कम 400 की-डिप्रेशन पर ऑवर की स्पीड + किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एक साल का कंप्यूटर कोर्स पास होना अनिवार्य है.




आयु सीमा- आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु 01 जुलाई 2019 के मुताबिक 18 से 42 साल के बीच होनी चाहिए.


नोट- अधिकतम आयु सीमा में छूट यूके सरकार के अनुसार दी जाएगी.


परीक्षा शुल्क- जनरल या उत्तराखंड ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए 300/- रुपये और उत्तराखंड एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों के लिए 150/-रुपये परीक्षा शुल्क लगाया गया है.


चयन प्रक्रिया- पात्र एवं योग्य अभ्यर्थियों का चयन रिटेन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.


आवेदन कैसे करें- अभ्यर्थी इन पदों पर अपना आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में ही करें. अन्य किसी भी मोड में किए गए आवेदन मान्य नहीं किए जाएंगे.


महत्वपूर्ण लिंक्स- अभ्यर्थी किसी भी विशेष जानकारी के लिए आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI