UKSSSC Assistant Teacher LT Recruitment 2020: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने माध्यमिक शिक्षा विभाग, उत्तराखंड (गढ़वाल एवं कुमाऊं मंडल) में सहायक अध्यापक एल.टी. (समूह-ग) के 1431 पदों पर सीधी भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. आवेदक 4 दिसंबर 2020 तक ऑफिशियल वेबसाइट से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां
- ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ करने की तिथि – 19 अक्टूबर 2020
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 4 दिसंबर 2020
- परीक्षा शुल्क जमा करने की तिथि – 6 दिसंबर 2020
- लिखित परीक्षा की तिथि –अप्रैल माह 2021
रिक्तियों की संख्या – 1431 पद
पद नाम - सहायक अध्यापक एलटी
रिक्त पदों का विवरण
- गलवान डिविज़न - 672 पद
- कुमाऊं डिविज़न - 759 पद
गलवान डिविज़न पद विवरण
- हिन्दी-120 पद
- अंग्रेजी- 100 पद
- संस्कृत- 14 पद
- गणित- 86 पद
- विज्ञान- 113 पद
- सामान्य- 55 पद
- कला- 112 पद
- योग- 67 पद
- गृह विज्ञान- 9 पद
- कॉमर्स- 10 पद
- संगीत- 1 पद
- उर्दू- 5 पद
कुमाऊं डिविज़न पद विवरण
- हिन्दी- 165 पद
- अंग्रेजी- 96 पद
- संस्कृत- 21 पद
- गणित- 122 पद
- विज्ञान- 135 पद
- सामान्य- 2 पद
- कला- 138 पद
- योग- 60 पद
- गृह विज्ञान- 2 पद
- कॉमर्स- 3 पद
- संगीत- 2 पद
- उर्दू- 1 पद
- पंजाबी- 1 पद
- बांग्ला- 1 पद
शैक्षिक योग्यता
आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से संबंधित विषय में स्नातक पास होना चाहिए, इसके साथ ही आवेदक के पास एलटी डिप्लोमा या किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बीएड की उपाधि होना जरूरी है. या एनसीईआरटी के क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान से 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए बीएड या बीएससी बीएड कोर्स पास किया हो.अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.
उम्र सीमा {01 जुलाई, 2020 को}: आवेदक की आयु न्यूनतम 21 वर्ष तथा अधिक से अधिक 42 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को अधिकतम आयु में उत्तराखंड सरकार के नियमनुसार दी जाएगी.
वेतनमान- 44900-142400 (लेवल-07)
आवेदन शुल्क:
- अनारक्षित (सामान्य)/ उत्तराखंड अन्य पिछड़ा वर्ग- 300 रूपये
- उत्तराखंड अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग/ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग - 150 रुपये
देखें पूरा भर्ती नोटिफिकेशन- UKSSSC Assistant Teacher Recruitment 2020 Notification
ऑनलाइन आवेदन के लिए क्लिक करें - Apply here
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI