UKSSSC Recruitment 2021: उत्तराखंड सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन ने लैब असिस्टेंट, मॉनिटरिंग, असिस्टेंट, कोऑपरेटिव सुपरवाइजर, फोटोग्राफर और फार्मासिस्ट के 400 से अधिक पदों के लिए भर्तियां निकालकर आवेदन की प्रक्रिया शुरू की है. इंटरमीडिएट, ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर चुके युवा इन विभिन्न पदों के लिए 19 अगस्त 2021 आवेदन कर सकते हैं. यूकेएसएसएससी इन पदों के लिए ऑनलाइन भर्ती परीक्षा दिसंबर 2021 में आयोजित करेगा.
इन पदों पर निकली हैं भर्ती
नोटिफिकेशन के मुताबिक मॉनिटरिंग असिस्टेंट, लैब असिस्टेंट, कोऑपरेटिव सुपरवाइजर, एनवायरनमेंटल सुपरवाइजर, फोटोग्राफर, साइंटिफिक असिस्टेंट, फार्मासिस्ट, केमिस्ट और ग्रेजुएट असिस्टेंट के कुल 434 पदों के लिए यह भर्ती होनी है.
जरूरी योग्यता और उम्र सीमा
इन विभिन्न पदों पर अलग-अलग योग्यता मांगी गई है. कुछ पदों पर इंटरमीडिएट, कुछ पदों पर संबंधित ट्रेड में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार आवेदन करने के योग्य हैं. आयु सीमा की बात करें, तो कुछ पदों के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से 42 वर्ष होनी चाहिए, वहीं कुछ पदों के लिए आयु सीमा 21 से 42 वर्ष है. शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप यूकेएसएसएसी की वेबसाइट पर जाकर लैब असिस्टेंट भर्ती का नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
एप्लिकेशन फीस
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को 300 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा. एससी-एसटी कैटेगरी के लिए एप्लिकेशन फीस 150 रुपये निर्धारित की गई है. उम्मीदवार एप्लिकेशन फीस ऑनलाइन मोड में जमा कर सकते हैं.
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
आप इन पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले उत्तराखंड सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन की वेबसाइट https://sssc.uk.gov.in पर जाना होगा. यहां होमपेज पर आपको इस भर्ती का लिंक मिल जाएगा, जिस पर क्लिक करके आप एप्लिकेशन फॉर्म की प्रोसेस पूरी कर सकते हैं. आप इस https://sssc.uk.gov.in/files/pryog30.pdf पर क्लिक करके भर्ती का नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः IBPS Clerk Recruitment 2021: आईबीपीएस ने ग्रेजुएट युवाओं के लिए निकालीं बंपर भर्तियां, जानें आवेदन का तरीका
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI