UKSSSC Recruitment 2021: उत्तराखंड में कार्टोग्राफर और सर्वेयर के पदों पर निकली भर्तियां, यहां जानें डिटेल
इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 3 अगस्त 2021 से शुरू हुई थी, जो 16 सितंबर 2021 तक चलेगी. हाईस्कूल और इंजीनियरिंग का डिप्लोमा हासिल कर चुके युवा आवेदन कर सकते हैं.
UKSSSC Recruitment 2021: हाईस्कूल, आईटीआई या इंजीनियरिंग में डिप्लोमा हासिल कर चुके युवाओं के लिए उत्तराखंड में सरकारी नौकरी का बढ़िया मौका है. उत्तराखंड सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन ने कार्टोग्राफर और सर्वेयर के 75 पदों पर भर्तियां निकालकर आवेदन मांगे हैं.
इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 3 अगस्त 2021 से शुरू हो चुकी है. योग्य उम्मीदवार 16 सितंबर 2021 तक इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. कमीशन के मुताबिक इस भर्ती परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2021 में किया जाएगा. इस परीक्षा को पास करने वाले कैंडिडेट्स को अगली प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा.
इतने पदों पर होगी भर्ती
कमीशन के आधिकारिक एडवर्टाइजमेंट के मुताबिक कार्टोग्राफर के 60 और सर्वेयर के 15 पदों पर वैकेंसी हैं. इस भर्ती के जरिए यूकेएसएसएससी कुल 75 पदों पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन करेगा.
महत्वपूर्ण तिथियां
इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया 3 अगस्त 2021 है. आवेदन करने की अंतिम तारीख 16 सितंबर 2021 है. आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख18 सितंबर 2021 है. इस भर्ती की परीक्षा दिसंबर 2021 में आयोजित की जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
कार्टोग्राफर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं और संबंधित ट्रेड में आईटीआई या इंजीनियरिंग का डिप्लोमा होना चाहिए. इसके अलावा सर्वेयर के पदों पर सर्वेयर या सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा हासिल कर चुके उम्मीदवार ही आवेदन करने के योग्य हैं. इन पदों पर 18 से 42 साल तक के कैंडिडेट्स आवेदन करने के योग्य हैं. रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवार आयु सीमा में छूट संबंधी जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
इतना है आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये निर्धारित किया गया है. एससी और एसटी वर्ग के लिए यह 150 रुपये है. आवेदन शुल्क केवल ऑनलाइन मोड में ही जमा किया जा सकता है.
जान लें आवेदन का तरीका
सबसे पहले योग्य उम्मीदवारों को यूकेएसएसएससी की वेबसाइट https://sssc.uk.gov.in पर जाना होगा. यहां आपको इस भर्ती का एडवरटाइजमेंट और आवेदन फॉर्म भरने का लिंक मिल जाएगा. अब एडवर्टाइजमेंट में दिए गए स्टेप्स को अपनाकर आवेदन फॉर्म की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः Civil Judge Recruitment 2021: राजस्थान हाईकोर्ट ने सिविल जज के 120 पदों पर निकालीं भर्ती, यहां जानें डिटेल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI