UKSSSC Recruitment 2021: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए उत्तराखंड सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन (UKSSSC) की तरफ से अच्छी खबर है. कमीशन ने पास फॉरेस्ट गार्ड (Forest Guard) के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं. गौर करने वाली बात यह है कि इन पदों पर इंटरमीडिएट पास कर चुके युवा आवेदन करने के योग्य हैं. योग्य उम्मीदवार 7 अक्टूबर 2021 तक कमीशन की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक से आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. इस भर्ती की परीक्षा दिसंबर 2021 में कराई जाएगी. 


भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 24 अगस्त 2021 
आवेदन की अंतिम तारीख- 7 अक्टूबर 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 9 अक्टूबर 2021
भर्ती परीक्षा की तारीख- दिसंबर 2021 


शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 28 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमों के मुताबिक उम्र सीमा में छूट मिलेगी.  


फिजिकल एलिजिबिलिटी
कमीशन के नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर आवेदन करने वाले पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 163 सेंटीमीटर और महिला आवेदकों की लंबाई कम से कम 150 सेंटीमीटर होनी चाहिए. पुरुष उम्मीदवारों को 25 किलोमीटर की दौड़ 4 घंटे में पूरी करनी होगी. जबकि महिला उम्मीदवारों को 14 किलोमीटर की दौड़ 4 घंटे में पूरी करनी होगी. फिजिकल योग्यता के बारे में ज्यादा जानकारी आपको भर्ती के नोटिफिकेशन में मिल जाएगी.


एप्लीकेशन फीस
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 300 रुपये एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए यह फीस 150 रुपये है. फीस डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग अन्य किसी ऑनलाइन माध्यम से जमा की जा सकती है. 


ऐसे भरें आवेदन फॉर्म
सबसे पहले आवेदन करने के लिए आपको उत्तराखंड सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट https://sssc.uk.gov.in पर जाना होगा. यहां आपको रिक्रूटमेंट सेक्शन में इस भर्ती के आवेदन का लिंक मिल जाएगा, जिसकी स्टेप्स पूरी करके आप आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.


यह भी पढ़ेंः JEE Main Answer Key 2021: जानें कब तक जारी होगी JEE मेन सेशन 4 की आंसर-की


BHU Admission 2021: UET और PET एग्जाम 2021 के लिए अप्लाई करने की आज लास्ट डेट, फौरन करें आवेदन



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI