UKSSSC Jobs 2022: पुलिस में शामिल होने के इच्छुक युवाओं के लिए अब बेहद ही कम समय बचा है, उत्तराखण्ड में हेड कांस्टेबल (Head Constable) के पदों पर भर्ती की जा रही है. अभ्यर्थी (Applicant) आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन (Apply) कर सकते है. इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तिथि (Last Date) 23 फरवरी है.
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission), यूकेएसएसएससी ने कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन (Apply) करने के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए थे. योग्य उम्मीदवार यूकेएसएसएससी की आधिकारिक साइट (Official Site) sssc.uk.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन (Online Apply) कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन जुलाई 2022 में किया जाएगा.
पात्रता मापदंड
अधिसूचना (Notification) के अनुसार जिन उम्मीदवारों ने कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा भौतिकी / गणित और अंग्रेजी विषय के साथ उत्तीर्ण (Pass) की है वह इन पदों के लिए आवेदन (Apply) कर सकते हैं. अभ्यर्थी की आयु सीमा (Age Limit) 18 से 22 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया की बात करें तो 100 अंकों के बहुविकल्पीय प्रश्नों (MCQ's) शामिल होंगे. परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी. लिखित परीक्षा (Written Exam) में प्रत्येक गलत उत्तर (Wrong Answer) के लिए ¼ अंक की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी. ओएमआर शीट (OMR Sheet) में वाइटनर का उपयोग या विकल्पों को खुरचना प्रतिबंधित है. यदि अभ्यर्थी (Applicant) किसी सवाल को हल नहीं करता है तो उस प्रश्न के लिए किसी भी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग (Negative Marking) नहीं होगी. उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक साइट देख सकते हैं.
Bank Jobs: बैंक में नौकरी का शानदार अवसर, यहां निकली है बंपर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
CBSE Term 1 Result 2022: जल्द खत्म होगा छात्र-छात्राओं का इंतजार, इस दिन जारी किया जा सकता है रिजल्ट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI