UKSSSC Recruitment 2022:  ग्रेजुएट पास युवाओं के लिए उत्तराखंड में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. उत्तराखंड अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग ने मत्स्य निरीक्षक के पदों पर भर्ती निकली है. नोटिस के अनुसार मत्स्य निरीक्षक पद के लिए कुल 28 वैकेंसी है. इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को यूकेएसएसएससी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी 2022 से शुरू होगी और 20 मार्च 2022 तक चलेगी. नोटिस के अनुसार मत्स्य निरीक्षक के पद पर भर्ती लिखित परीक्षा के आधार पर होगी. लिखित परीक्षा का आयोजन अगस्त 2022 तक किए जाने का प्रस्ताव है.


UKSSSC Recruitment 2022 : महत्वपूर्ण तिथियां



  • ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ- 20 जनवरी 2022 से

  • आवेदन की अंतिम तिथि- 5 मार्च 2022

  • लिखित परीक्षा- अगस्त 2022


UKSSSC Recruitment 2022 : मत्स्य निरीक्षक पद के लिए शैक्षिक योग्यता
मत्स्य निरीक्षक पद के लिए उम्मीदवार को फिशरी साइंस में ग्रेजुए होना चाहिए. या गोविंद बल्लभपंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से फिशरीज साइंस में चार वर्षीय ग्रेजुएट होना चाहिए.


UKSSSC Recruitment 2022 : आयु सीमा
21 वर्ष से 42 वर्ष तक


UKSSSC Recruitment 2022 : जानें चयन प्रक्रिया 
मत्स्य निरीक्षक पद के लिए उम्मीदवारों को 100 अंकों की वस्तुनिष्ठ प्रकार की दो घंटे की परीक्षा होगी. इसमें सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को कम से कम 45 फीसदी, एससी व एसटी को 35 फीसदी अंक हासिल करना जरूरी होगा. इससे कम अंक पाने वाले पास नहीं किए जाएंगे. परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी. गलत जवाब पर एक चौथाई अंक काट लिए जाएंगे.



CBSE CTET Admit Cards 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जारी किए सीटेट परीक्षा के प्रवेश पत्र, इस दिन होगी परीक्षा


UPSSSC Recruitment 2022: यूपी में 2504 पदों के लिए जल्द शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, ऐसे होगा चयन, जानें कौन नहीं कर सकता है अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI