UKSSSC Recruitment Exam Admit Card 2021: उत्तराखंड सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन (UKSSSC) ने असिस्टेंट अकाउंटेंट (Assistant Accountant) और अकाउंट ऑडिटर (Accounts Auditor) समेत 514 पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड (Admit Card) जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए आवेदन किया है वह कमीशन की वेबसाइट https://sssc.uk.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इन पदों के लिए हजारों उम्मीदवारों ने ऑनलाइन आवेदन किया है. 


कब आयोजित होगी भर्ती परीक्षा? 
कमीशन के हालिया नोटिस के मुताबिक भर्ती परीक्षा 12 से 14 सितंबर 2021 तक विभिन्न केंद्रों पर आयोजित कराई जाएगी. नोटिस के मुताबिक परीक्षा के दौरान कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन किया जाएगा. इन नियमों के मुताबिक परीक्षा केंद्रों पर पूरी व्यवस्था की गई है. एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र, परीक्षा की तारीख समेत जरूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं.


ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
1. जिन उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए आवेदन किया है, सबसे पहले उत्तराखंड सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट https://sssc.uk.gov.in पर जाना होगा.


2. यहां आपको Recruitment सेक्शन में जाना होगा जहां आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक नजर आएगा. इस पर क्लिक करना होगा.


3. यहां आपने जिस पद के लिए आवेदन किया है, सबसे पहले वह चुनना होगा. इसके बाद मोबाइल नंबर, नाम, पिता का नाम और जन्मतिथि दर्ज करके Submit पर क्लिक करना होगा.


4. इस पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड आ जाएगा, जिसे आप डाउनलोड कर लें. इसके बाद एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रख लें. 


5. सभी उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उस पर दिए गए दिशा-निर्देशों को अच्छी तरह पढ़ लें. इसमें आपको परीक्षा केंद्र पर ले जाने वाले सभी जरूरी दस्तावेजों के बारे में जानकारी मिल जाएगी. 


इन बातों का रखें ध्यान
आप परीक्षा केंद्र पर जाते वक्त एडमिट कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो ले जाना ना भूलें. इसके अलावा आप कोरोना वैक्सीन का सर्टिफिकेट भी अपने साथ ले जाएं. परीक्षा केंद्र पर मास्क लगाकर जाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. 


यह भी पढ़ेंः UPPSC GIC Recruitment 2021: लेक्चरर प्रीलिम्स परीक्षा 2021 के हॉल टिकट जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड


NIRF Ranking 2021: यहां चेक करें कैटेगिरी वाइज भारत के Top 10 इस्टीट्यूट्स की लिस्ट



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI