CCI Recruitment 2022: इंजीनियरिंग स्टूडेंट यहां करें आवेदन, जानें वैकेंसी से जुड़ी पूरी जानकारी
CCI Recruitment 2022: केंद्र सरकार के अधीन सीमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, CCI में कई पदों पर भर्तियां निकाली है. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू है.
CCI Recruitment 2022: केंद्र सरकार के अधीन सीमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, CCI में कई पदों पर भर्तियां निकाली है. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू है. 31 मई तक ऑफलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 45 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इन पदों पर आवदेन करने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cciltd.in पर जाकर भर्ती का नोटिफिकेशन और आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा.
शुरुआत में चयनित उम्मीदवारों को पदों पर 1 वर्ष के लिए नियुक्त किया जाएगा. हालांकि इसे 3 वर्ष तक के लिए बढ़ाया जा सकता है.कुल 46 पदों पर भर्तियां की जाएगी, जिसमें इंजीनियर एवं ऑफिसर के विभिन्न पद शामिल हैं. विस्तृत वैकेंसी डिटेल भर्ती की अधिसूचना में चेक करें.
शैक्षिक योग्यता
उपरोक्त पदों के लिए प्रासंगिक विषयों में इंजीनियरिंग/ डिप्लोमा पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं . हालांकि ऑफिसर पदों के लिए पीजी डिग्री या डिप्लोमा पास होना अनिवार्य है.
आयु सीमा
पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष निर्धारित है .
जानें कैसे करें आवेदन
पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cciltd.in पर जाकर भर्ती का नोटिफिकेशन और आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा . इसके बाद निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र भरकर और सभी दस्तावेज संलग्न कर, ‘मैनेजर (एचआर), सीमेंट कारपोरेशन ऑफ इंडिया (सीसीआइ) लिमिटेड, पोस्ट बॉक्स नं.3061, लोधी रोड पोस्ट ऑफिस, नई दिल्ली – 110003।’ के पते पर भेजना होगा. ध्यान दें कि आवेदन पत्र 31 मई 2022 की शाम 5:00 बजे तक निर्धारित पते पर पहुंच जाना चाहिए.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI