Union Bank of India Apprentice Recruitment 2024: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ओर से एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसके अनुसार बैंक में अपरेंटिस के बंपर पदों पर भर्ती की जाएगी. इस अभियान के लिए आवेदन करने के अभ्यर्थियों को आधिकारिक साइट पर जाना होगा. इसके अलावा अभ्यर्थी यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए भी भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस अभियान के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 17  सितंबर 2024 तय की गई है.


इस भर्ती अभियान के माध्यम से यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में अपरेंटिस के 500 पद भरे जाएंगे. अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक की मदद से भी फटाफट आवेदन कर सकते हैं.


Union Bank of India Apprentice Recruitment 2024: जरूरी शैक्षिक योग्यता


अधिसूचना के अनुसार आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी है.


Union Bank of India Apprentice Recruitment 2024: उम्र सीमा


उम्मीदवार की उम्र सीमा की बात करें तो आवेदक की उम्र 20 वर्ष से लेकर 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए. जबकि आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को सरकारी नियम के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी.


Union Bank of India Apprentice Recruitment 2024: कैसे होगा चयन



  • लिखित परीक्षा: उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. परीक्षा में 100 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे.

  • मेडिकल परीक्षा: लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को मेडिकल परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा.

  • अंतिम चयन: अंतिम चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा.


Union Bank of India Apprentice Recruitment 2024: कैसे करें आवेदन?



  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट unionbankofindia.co.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: फिर उम्मीदवार होम पेज पर दिए गए रिक्रूटमेंट सेक्शन पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: इसके बाद उम्मीदवार को अपरेंटिस अप्लाई के लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 4: अब अभ्यर्थी  मांगी गई सभी जानकारी भरें.

  • स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.

  • स्टेप 6: फिर अभ्यर्थी आवेदन शुल्क जमा करें.

  • स्टेप 7: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र को सबमिट करें.

  • स्टेप 8: फिर अभ्यर्थी फॉर्म को डाउनलोड करें.

  • स्टेप 9: अंत में उम्मीदवार इस पेज का प्रिंट आउट निकाल लें.


यहां क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशन


Union Bank of India Apprentice Recruitment 2024: अप्लाई करने के लिए डायरेक्ट लिंक


यह भी पढ़ें: IIT, NIT और IIIT में क्या होता है अंतर, यहां पढ़ने के लिए कितनी फीस देनी होती है?


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI