UPSC Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) ने डिप्टी डायरेक्टर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन निकाले हैं. इन पदों पर आवेदन करने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर करने की अंतिम तिथि 29 सितंबर,2022 है. अंतिम तिथि के बाद किसी भी उम्मीदवार का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. 


जानें वैकेंसी डिटेल्स 
सीनियर इंस्ट्रक्टर: 1 
डिप्टी डायरेक्टर: 1 
साइंटिस्ट: 9  
जूनियर साइंटिफिक स्टाफ : 1 
लेबर एनफोर्समेंट ऑफिसर : 42 


आवेदन शुल्क 
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए 25 रुपये आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा. भुगतान एसबीआई की नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके या वीजा/मास्टर क्रेडिट/डेबिट कार्ड के के माध्यम से किया जा सकता है. एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/महिला उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है.


 जानें वैकेंसी डिटेल्स 
संघ लोक सेवा आयोग के इस भर्ती अभियान के माध्यम से संगठन में कुल 54 पदों को भरने का लक्ष्य रखा गया है. पात्रता, चयन प्रक्रिया और अन्य विवरणों की डिटेल में जानकारी पाने के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ें.


जानें कैसे करें आवेदन 
इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट upsconline.nic.in पर जाकर  29 सितम्बर तक अप्लाई कर सकते हैं,  लास्ट डेट के बाद किसी भी उम्मीदवार का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. 


इन पदों पर ऐसे करें आवेदन
स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in. पर जाएं.
स्टेप 2- होम पेज पर जाकर "UPSC Recruitment 2022" लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- अब एक नया पेज खुलेगा जहां आप उस पद का चयन कर सकते हैं जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते हैं.
स्टेप 4- डॉक्यूमेंट अपलोड करें, आवेदन फीस का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें।
स्टेप 5- यूपीएससी भर्ती फॉर्म जमा हो जाएगा.
स्टेप 6- - भविष्य के लिए इसकी एक कॉपी डाउनलोड करें और प्रिंटआउट ले लेजिए.


ये भी पढ़ें-


RRB Group D 2022: आरआरबी ग्रुप डी फेज 4 परीक्षा का शेड्यूल जारी, देखें डिटेल्स 


HTET Admit Card 2022: इस दिन जारी होंगे हरियाणा टीईटी एडमिट कार्ड, देखें पूरी डिटेल्स