UPSC CDS II Exam Admit Card 2022: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने कंबाइंड डिफेंस सर्विस (CDS) II परीक्षा के एडमिट कार्ड या हॉल टिकट 2022 जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in से कंबाइंड डिफेंस सर्विस परीक्षा (II) 2022 के एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. आधिकारिक सूचना के अनुसार, कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जाम 4 सितंबर 2022 को आयोजित किया जाएगा.


इस प्रक्रिया के माध्यम से इंडियन मिलिट्री एकेडमी में 100 पद, इंडियन नेवल एकेडमी में 22 पद, एयरफोर्स एकेडमी में 32 पद और ऑफिसर्स ट्रेंनिंग एकेडमी में 185 पद सहित कुल 339 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर इन स्टेप्स के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. 


UPSC CDS II 2022 एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड



  • UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.

  • एडमिट कार्ड 2022 के लिंक पर क्लिक करें.

  • UPSC की विभिन्न परीक्षाओं के लिए ई-एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.

  • CDS II परीक्षा 2022 के लिए ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.

  • निर्देश को ठीक से पढ़ें और 'यहां क्लिक करें' पर क्लिक करने के बाद एग्री करें.

  • लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें और डाउनलोड के लिए रजिस्ट्रेशन आईडी या रोल नंबर चुनने के बाद सब्मिट पर क्लिक करें

  • आपका CDS II एडमिट कार्ड 2022 स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लेकर रख लें.


जानें परीक्षा डिटेल्स 
जिन उम्मीदवारों ने भारतीय सैन्य अकादमी, भारतीय नौसेना अकादमी और वायु सेना अकादमी में प्रवेश के लिए आवेदन किया है, उनसे अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान और गणित पर प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक सेक्शन 300 मार्क्स का होगा. प्रत्येक सेक्शन को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा. जिन उम्मीदवारों ने ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी में एडमिशन के लिए आवेदन किया है, उनसे अंग्रेजी और जीके पर प्रश्न होंगे. कैंडिडेट्स ध्यान दें कि परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी और एग्जाम का लेवल एलिमेंट्री लेवल का होगा.लिखित परीक्षा में क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवारों को सेवा चयन बोर्ड में इंटेलिजेंस और पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा.


यह भी पढ़ें


UPSSSC ANM Result 2022: यूपी फीमेल हेल्थ वर्कर पदों के हुई परीक्षा का रिजल्ट घोषित, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक


UP Bumper Jobs: उत्तर प्रदेश में मुख्य सेविका पदों पर चल रही है भर्ती, 2693 पदों के लिए इस तारीख के पहले करें अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI