(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UPSC Releases Mark List: संघ लोक सेवा आयोग ने जारी की IES, ISS 2021 परीक्षाओं की अंक सूची
UPSC: संघ लोक सेवा आयोग ने भारतीय आर्थिक सेवा (IES) और भारतीय सांख्यिकी सेवा (ISS) के सभी योग्य उम्मीदवारों की अंक सूची जारी कर दी है. अंक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्ध हैं.
UPSC Releases Mark List of IES, ISS 2021 Exams: संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) ने भारतीय आर्थिक सेवा (Indian Economic Service) और भारतीय सांख्यिकी सेवा (Indian Statistical Service) के सभी योग्य उम्मीदवारों की अंक सूची जारी कर दी है. अभ्यर्थी अंक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) upsc.gov.in पर देख सकते हैं.
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने 14 दिसंबर को परीक्षा का फाइनल परिणाम (Final Result) घोषित किया था. भारतीय आर्थिक सेवा (Indian Economic Service) के लिए कुल 15 उम्मीदवारों को संस्तुत (Recommended) किया गया है. जबकि भारतीय सांख्यिकी सेवा (Indian Statistical Service) के लिए 11 उम्मीदवारों की अनुशंसित (Recommended) किया गया है. जिन उम्मीदवारों का परिणाम अनंतिम रखा गया है, उन्हें नियुक्ति का प्रस्ताव तब तक जारी नहीं किया जाएगा जब तक कि आयोग ऐसे उम्मीदवारों से प्रतीक्षित मूल दस्तावेजों (Original Documents) की पुष्टि नहीं कर लेता. यूपीएससी ने कहा है कि इन उम्मीदवारों की अनंतिमता अंतिम परिणाम घोषित होने की तारीख से केवल तीन महीने की अवधि के लिए वैध रहेगी. भारतीय आर्थिक सेवा और भारतीय सांख्यिकी सेवा में चयन 16 से 18 जुलाई तक आयोजित लिखित परीक्षा और 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक आयोजित साक्षात्कार के आधार पर किया गया था.
MPSC Group C : महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग ने निकालीं बम्पर भर्तियां, 11 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन
ऐसे देखें अंक
- उम्मीदवारों को यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा.
- होमपेज पर व्हाट्स न्यू सेक्शन में जाएं और “यूपीएससी आईईएस आईएसएस अनुशंसित उम्मीदवार अंक 2021” लिंक पर क्लिक करें.
- स्क्रीन पर एक नया पीडीएफ दिखाई देगा, जिसमें चुने गए उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर होंगे.
- उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए पीडीएफ की एक प्रति प्रिंट करें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI