(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sarkari Naukri: यहां फैकल्टी पद पर निकली वैकेंसी, जानें योग्यता और लास्ट डेट समेत अन्य जरूरी डिटेल
Faculty Bharti 2023: यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद ने फैकल्टी पद पर भर्ती निकाली है. इच्छुक कैंडिडेट्स अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर सकते हैं.
University Of Hyderabad Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए रोजगार पाने का बढ़िया मौका सामने आया है. यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद ने फैकल्टी के पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन पद के लिए आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे बताए गए प्रारूप में अंतिम तारीख के पहले अप्लाई कर सकते हैं. ये भी जान लें कि आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे. इसके लिए कैंडिडेट्स को यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – uohyd.ac.in.
इस डेट के पहले करें अप्लाई
यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद के इन पद पर आवेदन करने की लास्ट डेट 31 मई 2023 है. इस तारीख के पहले फॉर्म भर दें. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 76 पद भरे जाएंगे. योग्यता से लेकर अन्य दूसरे जरूरी डिटेल नोटिस में देख सकते हैं.
कौन कर सकता है अप्लाई
इन पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट के पास संबंधित क्षेत्र में पीएचडी कि डिग्री हो. वह रिसर्च वर्क कर चुका हो या अभी भी इंवॉल्व हो. इसके साथ ही अच्छा एकेडमिक रिकॉर्ड होना भी जरूरी है. प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए अर्हता अलग-अलग है. डिटेल जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं. इन वैकेंसी के लिए आयु सीमा 65 साल तय की गई है.
कितना है शुल्क और सैलरी
इन पद पर आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1000 रुपये शुल्क देना होगा. एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट्स को शुल्क नहीं देना है. चयन होने पर कैंडिडेट्स को महीने के 57,700 रुपये से लेकर 2,18,200 रुपये तक सैलरी मिलेगी. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 76 पद भरे जाएंगे. इनमें से 21 पद प्रोफेसर के हैं, 33 एसोसिएट प्रोफेसर के और 22 पद असिस्टेंट प्रोफेसर के हैं.
एप्लीकेशन की हार्डकॉपी भी भेजनी होगी
ऑनलाइन एप्लीकेशन सबमिट करने के बाद उसकी हार्डकॉपी इस पते पर भेजना न भूलें.
डिप्टी रजिस्ट्रार (रिक्रूटमेंट), रिक्रूटमेंट सेल, रूम नंबर – 221, (फर्स्ट फ्लोर), एडमिनिस्ट्रेशन बिल्डिंग, यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद, प्रोफेसर सी आर राव रोड. आवेदन करने से पहले वेबसाइट पर जाकर नोटिस अवश्य देख लें.
यह भी पढ़ें: यहां बंपर पद पर निकली सरकारी नौकरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI