(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP 69000 Shikshak Bharti Application: यूपी शिक्षक भर्ती एप्लीकेशन प्रक्रिया 18 मई से होगी शुरू, पढ़े डिटेल्स
उत्तर प्रदेश 69000 सहायक शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 18 मई से होगी शुरू. इस बार नहीं बदल सकेंगें जिलों की वरीयता
UP Assistant Teacher Recruitment Application 2020: उत्तर प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में सहायक शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 18 मई 2020 से शुरू होगी. 69000 सहायक शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 मई 2020 है. जो अभ्यर्थी यूपी शिक्षक भर्ती लिखित परीक्षा में पास हुए हैं वे अपने आवेदन अंतिम तक भेज सकते हैं. उसके बाद अप्लाई करने आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा.
27 मई से 31 मई तक आवेदन फॉर्म की ऑनलाइन प्रोसेसिंग कर फाइनल मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी. 3 जून से 6 जून तक अभ्यर्थियों को आवंटित जिलों में उनके डॉक्यूमेंट का वेरीफिकेशन किया जायेगा और इसी के साथ उन्हें नियुक्ति पत्र भी जारी किया जायेगा.
आवंटित जिलों में बदलाव संभव नहीं
इस बार उम्मीदवारों को जो जिला आवंटित कर दिया जायेगा उन्हें उसे परिवर्तित करने छूट नहीं दी जाएगी. इस लिए उम्मीदवारों को काफी सोच विचार कर ही जिलों को वरीयता प्रदान करें क्योंकि एक बार जब उन्हें जो जिले आवंटित कर दिए जायेंगें उन्हें वे दोबारा चेंज नहीं कर सकेंगें. लिए जिलों की वरीयता को बहुत ही ध्यानपूर्वक और सोच विचार कर भरें.
जिलों की वरीयता का विकल्प ऑनलाइन फॉर्म के माध्यम से भरा जायेगा. इस बार जिलों की वरीयता के लिए उम्मीदवारों से 5 से अधिक जिलों का विकल्प लिया जा सकता है. यदि लॉकडाउन नहीं खुलता है तो उम्मीदवारों के प्रमाणपत्रों की जाँच के लिए उन्हें पास जारी किया जायेगा.
विदित हो कि उत्तर प्रदेश में 69000 सहायक अध्यापकों के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा (लिखित) का परिणाम 12 मई को घोषित किया गया था. परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय में करीब 12.30 बजे परीक्षा समिति की बैठक की गई. उसके बाद यूपी 69000 शिक्षक भर्ती परीक्षा के परिणामों की आधिकारिक घोषणा की गई. इस परीक्षा में 146060 (35.66 प्रतिशत) उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया जिसमें सामान्य वर्ग के 36614 अभ्यर्थी, ओबीसी वर्ग के 84868 के अभ्यर्थी, एससी 24308 और एसटी के 270 अभ्यर्थी शामिल हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI