Uttar Pradesh Anganwadi Recruitment: एकीकृत बाल विकास सेवा (आईसीडीएस), उत्तर प्रदेश के अंतर्गत जल्द ही 500 महिला कार्यकत्रियों की भर्ती की जाएगी. भर्ती के लिए जिले के सभी ब्लाकों से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के रिक्त पदों से सम्बंधित सूचना मांगी जा रही है. ब्लाक वाइज आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के रिक्त पदों की रिपोर्ट जैसे ही तैयार हो जाएगी वैसे ही इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो यह भर्ती सितम्बर माह में शुरू हो जाएगी.


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिले में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के पदों पर करीब सन 2011 से कोई भर्ती नहीं की जा सकी है उसका कारण यह है कि इन पदों पर भर्ती के समय तमाम विवाद पैदा हो जाते हैं. इसलिए इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाती है. इधर कोरोना महामारी के बाद खड़ी हुई समस्या को देखते हुए शासन भी इन पदों को भरना चाह रहा है. शासन की तरफ से इन पदों को भरने के लिए सभी जिलों को भर्ती प्रक्रिया शुरू करने को कहा गया है.




एक जिले के कार्यक्रम अधिकारी के मुताबिक भर्ती के लिए खाली पदों की लिस्ट तैयार की जा रही है. उन्हीं के मुताबिक आस-पास के जिलों में करीब 500 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के पद खाली हैं. खाली पदों के सम्बंधित रिपोर्ट तैयार होने के बाद अगले महीने से भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. शासन की भी मंशा यही है कि अधिक से अधिक जरूरत मंद लोगों को रोजगार दिया जाय.


आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के लिए पात्रता मापदंड:




  1. आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पद पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल या समकक्ष परीक्षा पास होना जरूरी है.

  2. इस पद पर आवेदन करने के लिए महिला अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 45 साल होनी चाहिए.

  3. आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पद पर चयन मेरिट के आधार पर किया जाता है.

  4. आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का चयन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित चयन समिति के जरिए किया जाता है.


Bihar Police SSC Recruitment: बिहार वन विभाग में रेंज ऑफिसर की भर्ती, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI