UP Lecturer Ashram Paddhati Admit Card : यूपी आश्रम पद्धति लेक्चरर भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, 26 सितंबर से होगी परीक्षा
UP Lecturer Ashram Paddhati : UPPSC ने पिछले दिनों आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज लेक्चरर के पदों पर आवेदन मांगे थे. अब कमीशन ने इस भर्ती की परीक्षा की तारीख और एडमिट कार्ड (Admit Card) भी जारी कर दिए हैं.
![UP Lecturer Ashram Paddhati Admit Card : यूपी आश्रम पद्धति लेक्चरर भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, 26 सितंबर से होगी परीक्षा UP Ashram system lecturer recruitment exam admit card released, exam will be held from 26 September UP Lecturer Ashram Paddhati Admit Card UP Lecturer Ashram Paddhati Admit Card : यूपी आश्रम पद्धति लेक्चरर भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, 26 सितंबर से होगी परीक्षा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/30/4c42ffa717084e347958d80f3989958a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UPPSC Lecturer Admit Card 2021: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) ने पिछले दिनों आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज लेक्चरर (Lecturer) के पदों पर आवेदन मांगे थे. अब कमीशन ने इस भर्ती की परीक्षा की तारीख (Exam Date) का ऐलान कर दिया है और एडमिट कार्ड (Admit Card) भी जारी कर दिए हैं. कमीशन के मुताबिक भर्ती परीक्षा 26 सितंबर 2021 को आयोजित की जाएगी. जिन उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए आवेदन किया है वह कमीशन की वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 124 पदों पर भर्तियां होंगी.
इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 जून 2021 को शुरू हुई थी. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 15 से 1 जुलाई 2021 तक का समय दिया गया था. इस वैकेंसी के लिए फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने का आखिरी समय 27 जुलाई 2021 था. वैकेंसी के लिए एडमिट कार्ड (UPPSC Lecturer Admit Card 2021) ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं.
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
-एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- uppsc.up.nic.in पर जाएं.
-वेबसाइट की होम पेज पर ACTIVITY DASHBOARD पर जाएं.
-इसमें Admit Card :- CLICK HERE TO DOWNLOAD ADMIT CARD FOR ADVT. NO. A-3/E-1/2021, LECTURER GOVERNMENT ASHRAM PADDHATI INTER --COLLEGE (PRE) EXAM-2021 पर क्लिक करें.
-अब Download Admit Card For Examination पर जाएं.
-मांगी गई डिटेल्स भरकर लॉगइन कर लें.
-लॉगइन करते एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा.
-इसे डाउनलोड कर लें और प्रिंट लेकर रख लें.
.
वैकेंसी डिटेल
लेक्चरर फिजिक्स- 30
लेक्चरर केमिस्ट्री - 26
लेक्चरर बायोलॉजी - 33
लेक्चरर मैथ - 35
जानिए क्वालिफिकेशन :
उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, लेक्चर के इस वैकेंसी में वही उम्मीदवार परीक्षा दे सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हो. पोस्ट ग्रेजुएशन में 50% से अधिक अंक लाने वाले उम्मीदवार ही आवेदन के पात्र थे.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)