नर्सिंग कोर्स कर चुके युवाओं के लिए खुशखबरी है क्योंकि यूपी में नर्सिंग के पदों पर बंपर वैकेंसी निकलने वाली है. यूपी सरकार अपने सरकारी अस्पतालों में स्टाफ नर्स के रिक्त पदों को भरने के लिए जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगी. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत स्टाफ नर्स के कुल 1729 पदों पर भर्तियां की जाएगी. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन शुरू होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.भर्ती का नोटिफिकेशन भी जल्द ही जारी किया जाएगा. बता दें कि ये भर्ती चिकित्सा शिक्षा विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य प्रशिक्षण विभाग और केजीएमयू में की जाएगी.


पिछले साल 4743 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया था, लेकिन 3014 रिक्त पदों को ही भरा गया था. योग्य उम्मीदवारों की कमी के कारण ये पद खाली रह गए थे. अब इन पदों के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. आवेदन की प्रक्रिया शुरू होते ही आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन दिखने लगगे. वहां जाकर उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. 


बता दें कि वर्ष 2021 में आयोजित स्टाफ नर्स के भर्ती के लिए करीब 1.02 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. जिसके लिए 3 अक्टूबर 2021 को लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी. परीक्षा में कुल 83564 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे, जिनमें से 3014 उम्मीदवारों का चयन किया गया था. बाकी पद रिक्त रह गए थे.अब  इन रिक्त पदों पर भर्ती के लिए फिर से प्रक्रिया शुरू की जाएगी. ऐसे में नर्सिंग की पढ़ाई करने वाले उम्मीदवारों के पास आवेदन करने का सुनहरा मौका मिलेगा. 


लाखों की सैलरी पानी है तो यहां करें आवेदन, बार-बार नहीं आता ऐसा मौका, जानें डिटेल्स



 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI