Panchayati Raj Vibhag Uttar Pradesh Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश के युवाओं के पास सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका सामने आया है. पंचायती राज विभाग उत्तर प्रदेश ने 4000 से ज्यादा पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इन वैकेंसी की खास बात यह है कि इनके लिए 12वीं पास कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन अभी शुरू नहीं हुए हैं केवल संक्षिप्त नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जानते हैं इन वैकेंसी के लिए कब से आवेदन कर सकते हैं और क्या है लास्ट डेट.
भरे जाएंगे इतने पद
पंचायती राज विभाग उत्तर प्रदेश में ग्राम पंचायत सहायक और एकाउंटेंट कम डेटा एंट्री ऑपरेटर पदों पर भर्ती होगी. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 4821 पद भरे जाएंगे. आवेदन शुरू होगा 15 जून 2024 के दिन और अप्लाई करने की आखिरी तारीख है 30 जून 2024. समय सीमा के अंदर बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें.
नोट कर लीजिए दूसरी ज़रूरी तारीखें
जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय और विकास खंड कार्यालय में आए आवेदन पत्रों को संबंधित ग्राम पंचायत तक 1 जुलाई से 6 जुलाई के बीच उपलब्ध करा देना है. पहले मेरिट लिस्ट 07 जुलाई से 14 जुलाई के बीच कभी भी जारी हो सकती है. अगले चरण में समिति द्वारा जापी मेरिट लिस्ट पर विचार करने के बाद कैंडिडेट्स की नियुक्ति 22 जुलाई से 24 जुलाई के बीच की जाएगी.
कौन कर सकता है अप्लाई
ग्राम पंचायत विभाग उत्तर प्रदेश के इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट जिस ग्राम सभा के लिए अप्लाई कर रहा है वह वहां का निवासी हो. इसके अलावा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास किए कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. एज लिमिट 18 से 40 साल तय की गई है और आरक्षित उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी.
नहीं देनी होगी परीक्षा
इन पदों पर चयन के लिए कैंडिडेट्स को किसी प्रकार की परीक्षा नहीं देनी है और सेलेक्शन मेरिट के आधार पर होगा. उम्मीदवारों द्वारा भेजे गए आवेदन पत्र के माध्यम से सेलेक्शन किया जाएगा और मेरिट के आधार पर उनको चयनित किया जाएगा.
कैसे करना है अप्लाई
इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन डाउनलोड करना पड़ेगा और उसे भरकर संबंधित ग्राम सभा तक पहुंचाना होगा. इन पदों पर आवेदन करने के लिए और इनका डिटेल जानने के लिए आप इन दोनों में से किसी भी एक वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए वेबसाइट का पता है - panchayatiraj.up.nic.in और prdfinance.up.gov.in.
यहां हमने नोटिस का लिंक साझा किया है इससे आप इन वैकेंसी के बारे में डिटेल में जानकारी भी पा सकते हो नीचे दिए एप्लीकेशन प्रोफार्मा को डाउनलोड करके उसे भरकर अपना आवेदन सही जगह तक पहुंचा सकते हैं.
नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: नीट पास करने के बाद अब है कॉलेज सेलेक्शन की बारी, ये हैं इंडिया के टॉप मेडिकल कॉलेज, देखें लिस्ट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI